12 लाख का खाना नहीं आया पसंद, मेहमानों ने जो किया....दुल्हन की हो गई ऐसी हालत

एक शादी में सिर्फ़ शाकाहारी भोजन परोसे जाने पर मेहमान नाराज़ हो गए और हंगामा खड़ा हो गया। दूल्हे के भाई ने पिज्जा मंगवाकर मामला और बिगाड़ दिया। दुल्हन बाथरूम में जाकर रो पड़ी।

वायरल न्यूज, viral wedding menu controversy egetarian food bride cries guests order pizza । किसी भई कपल के लिए उसकी शादी सबसे खास होती है। वहीं मेहमानों को शादियों में परोसे जाने वाले खाने से ही सबसे ज्यादा लगाव होता है। मुकेश अंबानी के घर पर होने वाली दावत में तो खाने पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए जाते हैं। हालांकि कुछ लोग इसे बहुत सस्ते में निपटा देते हैं । सोशल मीडिया पर एक शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं। यहां एक जोड़े ने अपने मेहमानों के लिए ऐसा मेन्यू तैयार किया था, जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया ।

शादी की कैटरिंग पर खर्च की 12 लाख से ज्यादा रकम

Reddit पोस्ट में, एक 28 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने और उसके पति ने बीते सप्ताह अपने शादी के रिसेप्शन के लिए 5-कोर्स डिलीशियस 100 फीसदी वेज ( शाकाहारी ) मेनू के बारे में प्लानिंग की थी। इस पर "लगभग $ 15,000" ( 12,67,038.00 रुपए ) खर्च किए गए थे। इसमें मशरूम वेलिंगटन, ट्रफल रिसोट्टो, भुनी हुई सब्जी टार्ट ( Mushroom Wellington, Truffle Risotto, Roasted Vegetable Tart ) जैसे व्यंजन शामिल थे। हालांकि, शाकाहारी भोजन परोसे जाने से शादी में आने वाले गेस्ट नाराज हो गए । कई लोगों ने इसके लिए कपल को ताने भी मारे। इसके बाद उन्होंने "20 पिज्जा" का ऑर्डर दिया।

Latest Videos

दुल्हन के भाइयों ने ऑर्डर किया पिज्जा

दुल्हन ने बताया कि उन्होंने मेनू के बारे का खुलासा नहीं किया था, कपल चाहते थे कि लोगों को सरप्राइज देंगे। दुल्हन ने बताया कि जब खाना परोसा जा रहा था, तो उसका भाई टॉम पिज्जा ले आया, और मेहमानों को बांटना शुरू कर दिया । इसके पहले उसकी आंटी ने मेहमानों से कहा कि यहां खाने में सिर्फ सब्जियां हैं। ऐसे कॉमेन्ट सुनकर दुल्हन के आंसू निकल आए, वो बाथरूम जाकर खूब रोई। रेडिटर ने आगे कहा, "मेरे पति ने टॉम और कजिन ब्रदर को शादी से उल्टे पैर लौट जाने के लिए कह दिया। इसके बाद तो यहां खूब हंगामा हुआ ।

ये भी पढ़ें- 

गजब! रूठी पत्नी को मनाने बंदे ने चलाई 4400 किमी साइकिल

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब