इस रेस्तरां का इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश, मिरर या वुडन नहीं कंडोम से सजा दिया कोना-कोना

Published : Apr 21, 2022, 09:49 AM IST
इस रेस्तरां का इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश, मिरर या वुडन नहीं कंडोम से सजा दिया कोना-कोना

सार

थाईलैंड में एक रेस्तरां ऐसा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। यहां का इंटीरियर लोगों के आकर्षण का केंद्र है जिसे कंडोम से सजाया गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क : आजकल लोगों को खाने पीने के लिए नई-नई जगह एक्सप्लोर करना बहुत पसंद होता है। वह दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए उस जगह की स्पेशियलिटी और वहां के खाने को जरूर टेस्ट करते हैं। खाने के साथ ही लोग रेस्तरां या होटल का एंबिएंस जरूर देखते हैं कि वह किस लोकेशन पर बनाया गया और उसका इंटीरियर कैसा है?  लेकिन आज जिस रेस्तरां के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका इंटीरियर मिरर, ग्लास या वुडन से नहीं बल्कि कंडोम (Condoms) से किया गया है। जी हां, सही पढ़ा आपने परिवार नियोजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंडोम से पूरा का पूरा रेस्तरां ही सजा दिया गया है और इसके पीछे का आइडिया भी बहुत दिलचस्प है। तो आइए आज आपको बताते हैं इस अनोखे रेस्तरां के बारे में और दिखाते हैं इसकी अनोखी तस्वीरें...

कहां है कंडोम रेस्तरां
कैबेज और कंडोम (Cabbages and Condoms) रेस्तरां बैंकॉक (Bangkok) के 10 सुखुमवित सोई 12 में स्थित है और रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा थाइलैंड में पटाया, क्राबी और चियांग राय में भी ऐसे रेस्तरां हैं। इतना ही नहीं यूनाइटेड किंगडम में भी एक कैबेज और कंडोम रेस्तरां  है। ये रेस्तरां अपने खाने के अलावा अपने यूनीक इंटीरियर आइडिया के चलते चर्चा में रहता है।

कहां से आया कंडोम रेस्तरां का विचार
कैबेज और कंडोम रेस्तरां को परिवार नियोजन की बेहतर समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देने की उम्मीद के साथ बनाया गया है। दरअसल, आप थाईलैंड के आसपास आप किसी भी दुकान में जाए, तो आपको हमेशा पत्तागोभी मिल जाएगी। कैबेज और कंडोम के अध्यक्ष मेचाई विरावैद्य का मानना है कि कंडोम गोभी की तरह होना चाहिए जो सर्वव्यापी और सभी के लिए सुलभ हो। इसी विचार से ये रेस्तरां बनाया गया था।

देखें कंडोम रेस्तरां की अनोखी तस्वीर
कैबेज और कंडोम रेस्तरां के चारों ओर विभिन्न कंडोम-थीम वाले पुतले लगाए गए है। जिसकी ड्रेस और बालों को बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं पुलिस की वर्दी में कंडोम से सिर से पैर तक ढके हुए है। इतना ही नहीं यहां थाइलैंड के लोगों द्वारा बनाई गई सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने वाले टोपियों से लेकर बैग तक यहां मिल जाएंगे।

कंडोम रेस्तरां का स्पेशल मैन्यू 
जब हम रेस्तरां की बात कर रहे है, तो हमें खाने के बारे में भी नहीं भूलना चाहिए। इस रेस्तरां में भी इंटीरियर के साथ यहां का खाना भी अद्भुत है। कुछ विशेष व्यंजनों में यहां आपको चिकन, बीफ या भेड़ के बच्चे के साथ थाई पसंदीदा, मासमैन करी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां स्टिकी राइस और डीप-फ्राइड आइसक्रीम भी फेमस है।

ये भी पढ़ें- दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट 

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH