बता दें कि अब से कब्बन पार्क में कपल्स का करीब या झाड़ियों के पीछे बैठना बैन कर दिया गया है। वहीं यहां बच्चों के खेलने या पेड़ों पर चढ़ने की भी पाबंदी लगा दी गई है।
ट्रेंडिंग डेस्क. बेंगलुरु के कब्बन पार्क में कपल्स के लेकर खास पाबंदियां लगा दी गई हैं। 300 एकड़ में फैले इस फेमस पार्क में कई नए नियम लागू कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक पार्क में कपल्स को अब बेहद करीब बैठने, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने की मनाही है। इतना ही नहीं यहां खाने पीने की चीजें लाने और खाने पर बैन लगा दिया गया है। आइए जानते हैं क्यों हुआ ऐसा..
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
पार्क मैनेजमेंट की ओर से राजेंद्र कटारिया ने कहा कि लंबे समय से पार्क में अश्लीलता होने की शिकायतें मिल रही थीं। कई बार ये शिकायतें परिवार के साथ आने वाले लोगों द्वारा की जाती थीं। वहीं कई बार कपल्स झाड़ियों के पीछे आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाते थे। पार्क प्रबंधन की ओर से कहा गया मुद्दा सिर्फ मयार्दा का नहीं बल्कि सुरक्षा का भी था क्योंकि कपल्स को घनी झाड़ियों में सांप और कीड़े काटने का खतरा भी रहता था। इसी वजह से कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं।
गार्ड्स कर रहे गश्त
बता दें कि अब से कब्बन पार्क में कपल्स का करीब या झाड़ियों के पीछे बैठना बैन कर दिया गया है। वहीं यहां बच्चों के खेलने या पेड़ों पर चढ़ने की भी पाबंदी लगा दी गई है। पार्क प्रबंधन के निर्देश पर अब गार्ड्स यहां सीटी बजाते हुए गश्त भी कर रहे हैं और नियम का उल्लंघन करने वालों को आगाह भी कर रहे हैं।
यह भी देखें : डॉग को मगरमच्छ से बचाने तालाब में कूदा शख्स, जबड़े में हाथ डालकर किया ये खौफनाक काम, देखें वीडियो