ऑटो बुकिंग पर बवाल! महिला यात्री और ड्राइव में फाइट का वीडियो वायरल

बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर महिला यात्री और चालक के बीच झगड़ा हुआ। महिला पर डबल बुकिंग और एक रद्द करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने मांगी जानकारी।

ऑटो चालक और यात्रियों के बीच झगड़ा होना आम बात है। यह किराए को लेकर या ड्राइविंग में खराबी को लेकर हो सकता है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उसी तरह, एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक महिला यात्री और ऑटो चालक के बीच झगड़ा हो रहा है। झगड़े के दौरान महिला ऑटो चालक को मारने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही है। 

महिला ने एक ही समय पर दो ऐप पर ऑटो बुक किया। ड्राइवर का कहना है कि महिला ने एक बुकिंग रद्द कर दी, जिससे वह नाराज हो गया। महिला ने ओला और रैपिडो दोनों पर राइड बुक की। लेकिन, ड्राइवर का आरोप है कि महिला ने ओला पर बुकिंग रद्द कर दी। हालांकि, महिला का कहना है कि उसने दोनों ऐप पर सिर्फ किराया चेक किया था, बुकिंग नहीं की थी। 

Latest Videos

लेकिन, दोनों के बीच तीखी बहस हुई। महिला ड्राइवर को खूब खरी-खोटी सुनाती है और एक समय पर उसे मारने के लिए भी दौड़ती है। 

पवन कुमार नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में पूछा गया है, 'क्या एक ऑटो चालक को इस तरह गाली देना सही है?' पुलिस को भी मेंशन करते हुए वीडियो शेयर किया गया है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने वीडियो पर कमेंट किया। कमेंट में लिखा है, 'अपना फोन नंबर इनबॉक्स में दें, घटना कहां हुई?' 

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि महिला ने बहुत उत्तेजक व्यवहार किया। वहीं, कुछ लोगों ने पूछा, 'राइड कैंसिल करने का ऑप्शन कैंसिल करने के लिए ही होता है, फिर महिला से सवाल क्यों किया गया?' 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।