ऑटो बुकिंग पर बवाल! महिला यात्री और ड्राइव में फाइट का वीडियो वायरल

बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर महिला यात्री और चालक के बीच झगड़ा हुआ। महिला पर डबल बुकिंग और एक रद्द करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने मांगी जानकारी।

ऑटो चालक और यात्रियों के बीच झगड़ा होना आम बात है। यह किराए को लेकर या ड्राइविंग में खराबी को लेकर हो सकता है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उसी तरह, एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक महिला यात्री और ऑटो चालक के बीच झगड़ा हो रहा है। झगड़े के दौरान महिला ऑटो चालक को मारने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही है। 

महिला ने एक ही समय पर दो ऐप पर ऑटो बुक किया। ड्राइवर का कहना है कि महिला ने एक बुकिंग रद्द कर दी, जिससे वह नाराज हो गया। महिला ने ओला और रैपिडो दोनों पर राइड बुक की। लेकिन, ड्राइवर का आरोप है कि महिला ने ओला पर बुकिंग रद्द कर दी। हालांकि, महिला का कहना है कि उसने दोनों ऐप पर सिर्फ किराया चेक किया था, बुकिंग नहीं की थी। 

Latest Videos

लेकिन, दोनों के बीच तीखी बहस हुई। महिला ड्राइवर को खूब खरी-खोटी सुनाती है और एक समय पर उसे मारने के लिए भी दौड़ती है। 

पवन कुमार नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में पूछा गया है, 'क्या एक ऑटो चालक को इस तरह गाली देना सही है?' पुलिस को भी मेंशन करते हुए वीडियो शेयर किया गया है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने वीडियो पर कमेंट किया। कमेंट में लिखा है, 'अपना फोन नंबर इनबॉक्स में दें, घटना कहां हुई?' 

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि महिला ने बहुत उत्तेजक व्यवहार किया। वहीं, कुछ लोगों ने पूछा, 'राइड कैंसिल करने का ऑप्शन कैंसिल करने के लिए ही होता है, फिर महिला से सवाल क्यों किया गया?' 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara