ऑटो बुकिंग पर बवाल! महिला यात्री और ड्राइव में फाइट का वीडियो वायरल

Published : Nov 16, 2024, 05:50 PM IST
ऑटो बुकिंग पर बवाल! महिला यात्री और ड्राइव में फाइट का वीडियो वायरल

सार

बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर महिला यात्री और चालक के बीच झगड़ा हुआ। महिला पर डबल बुकिंग और एक रद्द करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने मांगी जानकारी।

ऑटो चालक और यात्रियों के बीच झगड़ा होना आम बात है। यह किराए को लेकर या ड्राइविंग में खराबी को लेकर हो सकता है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उसी तरह, एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक महिला यात्री और ऑटो चालक के बीच झगड़ा हो रहा है। झगड़े के दौरान महिला ऑटो चालक को मारने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही है। 

महिला ने एक ही समय पर दो ऐप पर ऑटो बुक किया। ड्राइवर का कहना है कि महिला ने एक बुकिंग रद्द कर दी, जिससे वह नाराज हो गया। महिला ने ओला और रैपिडो दोनों पर राइड बुक की। लेकिन, ड्राइवर का आरोप है कि महिला ने ओला पर बुकिंग रद्द कर दी। हालांकि, महिला का कहना है कि उसने दोनों ऐप पर सिर्फ किराया चेक किया था, बुकिंग नहीं की थी। 

लेकिन, दोनों के बीच तीखी बहस हुई। महिला ड्राइवर को खूब खरी-खोटी सुनाती है और एक समय पर उसे मारने के लिए भी दौड़ती है। 

पवन कुमार नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में पूछा गया है, 'क्या एक ऑटो चालक को इस तरह गाली देना सही है?' पुलिस को भी मेंशन करते हुए वीडियो शेयर किया गया है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने वीडियो पर कमेंट किया। कमेंट में लिखा है, 'अपना फोन नंबर इनबॉक्स में दें, घटना कहां हुई?' 

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि महिला ने बहुत उत्तेजक व्यवहार किया। वहीं, कुछ लोगों ने पूछा, 'राइड कैंसिल करने का ऑप्शन कैंसिल करने के लिए ही होता है, फिर महिला से सवाल क्यों किया गया?' 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल