'मेरे सैंया सुपरस्टार', दुल्हन की इस अदा ने लूट ली महफिल, वायरल हुआ वीडियो

Published : Nov 16, 2024, 03:41 PM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 04:26 PM IST
bride dance

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन 'मेरे सैंया सुपरस्टार' गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है। देखें, क्या है उनका खास हुक स्टेप जिसने सबको दीवाना बना दिया।

वायरल न्यूज, bride dance mere sainya superstar viral wedding video। दूल्हा-दुल्हन किसी भी शादी में सबके फोकस पर होते हैं। उनकी हर हरकत पर लोगों का ध्यान होता है। ऐसे में दुल्हन बहुत संभल-संभलकर कदम आगे बढ़ाती है। वो इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं, कहीं उसकी किसी बात को ओव्हर नोटिस ना कर लिया जाए। एक दौर था जब दुल्हनें बहुत सकुचाती थी, शर्म उनका गहना होता था। डांस तो बहुत दूर की बात है, वे तो चलती भी तो कदम गिन-गिनकर हैं। लेकिन जमाना अब बुलेट रफ्तार से भाग रहा है तो दुल्हनों ने भी अपना ट्रेक चेंज कर लिया है, अब ना वो शर्माती हैं ना सकुचाती है, अपनी शादी के हर इवेंट को जी भरकर जीती हैं। वे तो डीजे के मंच पर प्रोफेशनल की तरह ठुमके लगाती दिखती हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दुल्हन मेरे सैंया सुपरस्टार, गाने पर जोरदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। सबसे दिलचस्प उनका वो हुक स्टेप है, जो वो आखिरी में करती हैं।

मेरे सैंया सुपरस्टार पर दुल्हन का हुक स्टेप हुआ वायरल

viral_ka_tadka इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक वेडिंग सेरेमनी का सीन दिखाई दे रहा है। यहां डीजे फ्लोर पर एक दुल्हन मेरे सैंया सुपरस्टार पर जोरदार ठुमके लगाती दिख रही है। हर स्टेप को किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म करती है। सबसे शानदार वो हुक स्टेप होता है जो बो बलैंया लेती दिखती है। वहीं ससुराल वाले तो अपनी बहू के जोरदार डांस करते हुए एनकरेज कर रहे हैं। वहीं दू्ल्हा भी फुलफॉर्म में नजर आ रहा है।


 

 

 

दुल्हन के ठुमकों पर नेटीजन्स हए फिदा

viral_ka_tadka इंस्टाग्राम पर यूजर ने कैप्शन दिया- दुल्हन ने खुद की शादी में लगाए ठुमके । वहीं यूजर ने लड़की के डांस स्टेप की तारीफ की है। कई यूजर ने कहा कि आजकल लड़कियां अपनी शादी में डांस के लिए पहले से ही ट्रेनिंग लेना शुरु कर देती हैं।

ये भी पढ़ें - 

शेर के बच्चों संग खेलती युवती! क्या है इस वायरल वीडियो की कहानी

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल