'मेरे सैंया सुपरस्टार', दुल्हन की इस अदा ने लूट ली महफिल, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन 'मेरे सैंया सुपरस्टार' गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है। देखें, क्या है उनका खास हुक स्टेप जिसने सबको दीवाना बना दिया।

वायरल न्यूज, bride dance mere sainya superstar viral wedding video। दूल्हा-दुल्हन किसी भी शादी में सबके फोकस पर होते हैं। उनकी हर हरकत पर लोगों का ध्यान होता है। ऐसे में दुल्हन बहुत संभल-संभलकर कदम आगे बढ़ाती है। वो इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं, कहीं उसकी किसी बात को ओव्हर नोटिस ना कर लिया जाए। एक दौर था जब दुल्हनें बहुत सकुचाती थी, शर्म उनका गहना होता था। डांस तो बहुत दूर की बात है, वे तो चलती भी तो कदम गिन-गिनकर हैं। लेकिन जमाना अब बुलेट रफ्तार से भाग रहा है तो दुल्हनों ने भी अपना ट्रेक चेंज कर लिया है, अब ना वो शर्माती हैं ना सकुचाती है, अपनी शादी के हर इवेंट को जी भरकर जीती हैं। वे तो डीजे के मंच पर प्रोफेशनल की तरह ठुमके लगाती दिखती हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दुल्हन मेरे सैंया सुपरस्टार, गाने पर जोरदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। सबसे दिलचस्प उनका वो हुक स्टेप है, जो वो आखिरी में करती हैं।

मेरे सैंया सुपरस्टार पर दुल्हन का हुक स्टेप हुआ वायरल

viral_ka_tadka इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक वेडिंग सेरेमनी का सीन दिखाई दे रहा है। यहां डीजे फ्लोर पर एक दुल्हन मेरे सैंया सुपरस्टार पर जोरदार ठुमके लगाती दिख रही है। हर स्टेप को किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म करती है। सबसे शानदार वो हुक स्टेप होता है जो बो बलैंया लेती दिखती है। वहीं ससुराल वाले तो अपनी बहू के जोरदार डांस करते हुए एनकरेज कर रहे हैं। वहीं दू्ल्हा भी फुलफॉर्म में नजर आ रहा है।

Latest Videos


 

 

 

दुल्हन के ठुमकों पर नेटीजन्स हए फिदा

viral_ka_tadka इंस्टाग्राम पर यूजर ने कैप्शन दिया- दुल्हन ने खुद की शादी में लगाए ठुमके । वहीं यूजर ने लड़की के डांस स्टेप की तारीफ की है। कई यूजर ने कहा कि आजकल लड़कियां अपनी शादी में डांस के लिए पहले से ही ट्रेनिंग लेना शुरु कर देती हैं।

ये भी पढ़ें - 

शेर के बच्चों संग खेलती युवती! क्या है इस वायरल वीडियो की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया