चलती-फिरती लाइब्रेरी, ऑटो में किताबें देख लोग हैरान

Published : Nov 30, 2024, 09:01 AM IST
चलती-फिरती लाइब्रेरी, ऑटो में किताबें देख लोग हैरान

सार

ऑटो ड्राइवर ने सभी किताबों को अलग-अलग सेक्शन में रखा है। साथ ही एक नोट भी दिखाई देता है। 'किताब मुफ्त है, आप चाहें तो ले सकते हैं' ऐसा उस पर लिखा हुआ है।

बेंगलुरु के कई सारे चित्र और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहते हैं। फिर चाहे बेंगलुरु का ट्रैफिक हो या फिर अनोखे नज़ारे। ऐसा ही एक चित्र अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस तस्वीर को लिंक्डइन पर Ravilla Lokesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। 

तस्वीर में एक चलती-फिरती छोटी लाइब्रेरी दिखाई दे रही है। इस लाइब्रेरी की तस्वीर 'बेंगलुरु स्टाइल' कैप्शन के साथ शेयर की गई है। ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर यह तस्वीर ली गई है। तस्वीर में ऑटो में रखीं कई किताबें दिखाई दे रही हैं। 

ऑटो ड्राइवर ने सभी किताबों को अलग-अलग सेक्शन में रखा है। साथ ही एक नोट भी दिखाई देता है। 'किताब मुफ्त है, आप चाहें तो ले सकते हैं' ऐसा उस पर लिखा हुआ है। ऑटो में आध्यात्मिक और दार्शनिक किताबें हैं। लोकेश बताते हैं कि ट्रैफिक में फंसे होने पर उनके दोस्त ने इस मिनी लाइब्रेरी को देखा। कैप्शन में यह भी बताया गया है कि यह ऑटो ड्राइवर एक लाइफ कोच, काउंसलर और आध्यात्मिक गाइड के रूप में भी काम करता है। 

इससे पहले भी बेंगलुरु से इस तरह के अनोखे नज़ारे सोशल मीडिया पर देखे गए हैं। इस तस्वीर पर भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कई लोगों ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि यही बेंगलुरु की असली भावना है। 

इससे पहले भी ऐसी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में 'किसी स्टार्टअप के लिए कोई आइडिया शेयर करें' लिखा एक पोस्टर लगाया था, जो वायरल हो गया था। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल