चलती-फिरती लाइब्रेरी, ऑटो में किताबें देख लोग हैरान

ऑटो ड्राइवर ने सभी किताबों को अलग-अलग सेक्शन में रखा है। साथ ही एक नोट भी दिखाई देता है। 'किताब मुफ्त है, आप चाहें तो ले सकते हैं' ऐसा उस पर लिखा हुआ है।

बेंगलुरु के कई सारे चित्र और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहते हैं। फिर चाहे बेंगलुरु का ट्रैफिक हो या फिर अनोखे नज़ारे। ऐसा ही एक चित्र अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस तस्वीर को लिंक्डइन पर Ravilla Lokesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। 

तस्वीर में एक चलती-फिरती छोटी लाइब्रेरी दिखाई दे रही है। इस लाइब्रेरी की तस्वीर 'बेंगलुरु स्टाइल' कैप्शन के साथ शेयर की गई है। ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर यह तस्वीर ली गई है। तस्वीर में ऑटो में रखीं कई किताबें दिखाई दे रही हैं। 

Latest Videos

ऑटो ड्राइवर ने सभी किताबों को अलग-अलग सेक्शन में रखा है। साथ ही एक नोट भी दिखाई देता है। 'किताब मुफ्त है, आप चाहें तो ले सकते हैं' ऐसा उस पर लिखा हुआ है। ऑटो में आध्यात्मिक और दार्शनिक किताबें हैं। लोकेश बताते हैं कि ट्रैफिक में फंसे होने पर उनके दोस्त ने इस मिनी लाइब्रेरी को देखा। कैप्शन में यह भी बताया गया है कि यह ऑटो ड्राइवर एक लाइफ कोच, काउंसलर और आध्यात्मिक गाइड के रूप में भी काम करता है। 

इससे पहले भी बेंगलुरु से इस तरह के अनोखे नज़ारे सोशल मीडिया पर देखे गए हैं। इस तस्वीर पर भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कई लोगों ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि यही बेंगलुरु की असली भावना है। 

इससे पहले भी ऐसी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में 'किसी स्टार्टअप के लिए कोई आइडिया शेयर करें' लिखा एक पोस्टर लगाया था, जो वायरल हो गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद