
शादी से पहले कई तरह की रस्में होती हैं। उनमें से एक है हल्दी। लेकिन अगर कोई अपनी ही हल्दी में पहनने वाले कपड़े भूल जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक किस्सा रामनाथ शेणॉय नाम के एक युवक ने शेयर किया है।
रामनाथ और उनका परिवार हल्दी की रस्म के लिए निकले। रास्ते में उन्हें याद आया कि वो अपना पीला कुर्ता घर पर ही भूल गए हैं। रामनाथ ने बताया कि उन्होंने तुरंत स्विगी इंस्टामार्ट से मान्यवर का कुर्ता ऑर्डर किया और वो 8 मिनट में उनके पास पहुँच गया।
मगर कहानी यहीं खत्म नहीं होती। हल्दी की रस्म के बाद रामनाथ को अहसास हुआ कि वो बदलने के लिए अंडरवियर भी नहीं लाए हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टामार्ट की मदद ली। इंस्टामार्ट ने रिकॉर्ड समय में अंडरवियर भी पहुँचा दिया। रामनाथ ने इंस्टामार्ट की तारीफ करते हुए मजाक में कहा कि वो उन्हें अपनी शादी में बुलाएंगे।
'मेरी शादी में अब बस 36 घंटे बाकी हैं, और @SwiggyInstamart मंडप में एक सीट का हकदार है! हल्दी वाले दिन सुबह हड़बड़ी में अपना पीला कुर्ता भूल गया। परिवार वाले नाराज़ होने ही वाले थे कि 8 मिनट में मान्यवर का कुर्ता लाकर इंस्टामार्ट ने मेरी जान बचाई। फिर हल्दी के बाद मैं पूरा भीग गया। बदलने के लिए अंडरवियर नहीं थे। 10 मिनट में इंस्टामार्ट ने एक नया जोड़ा पहुँचा दिया। मुझे लगता है मैं उन्हें अपनी शादी में बुला ही लूँ' - रामनाथ ने लिखा। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘दुल्हन को भी ऑनलाइन ही ऑर्डर किया था क्या?’
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News