
बेंगलुरु में ज़िंदगी काफी महंगी है। कई लोगों की शिकायत है कि कम सैलरी में कई भारतीय शहरों में, खासकर बेंगलुरु में, गुज़ारा करना मुश्किल है। इससे जुड़े कई पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते रहते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट अब Reddit पर लोगों का ध्यान खींच रहा है।
22 साल का एक आईटी प्रोफेशनल कहता है कि टैक्स काटने के बाद चार या पाँच लाख रुपये हाथ में आए बिना बेंगलुरु में रहना मुश्किल है। युवक बताता है कि पिछले साल कॉलेज खत्म करने के तुरंत बाद उसने बेंगलुरु में आईटी सेक्टर में नौकरी शुरू की थी।
युवक कहता है कि फिलहाल उसकी कमाई ठीक-ठाक है, लेकिन उसे अपने भविष्य की चिंता सता रही है। वह अपने पोस्ट में लिखता है कि बिना किसी फालतू खर्चे के भी, बेंगलुरु में ज़िंदगी चलाने के लिए टैक्स के बाद हर महीने कम से कम 4-5 लाख रुपये चाहिए।
युवक अपने खर्चों का ब्यौरा भी देता है। टेक पार्क के पास घर का किराया 60,000 रुपये, बिजली और मेंटेनेंस का खर्च 11,000 रुपये, सब्सक्रिप्शन, वाई-फाई, मोबाइल बिल 5,000 रुपये, कार की ईएमआई, पेट्रोल, टैक्स मिलाकर 30,000 रुपये, किराने का सामान, घर की मदद करने वाले का खर्च मिलाकर 20,000 रुपये। इसके अलावा, अगर भविष्य में उसके दो बच्चे हुए, तो उनकी स्कूल फीस हर महीने 20,000 रुपये मानकर चलें, तो इमरजेंसी फंड को छोड़कर ही खर्च 1.5 लाख रुपये तक पहुँच जाएगा।
इसके अलावा, युवक हर महीने डेढ़ लाख रुपये रिटायरमेंट प्लान के लिए भी बचाना चाहता है। गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक्स कुछ भी नहीं खरीदने पर भी, महीने का खर्च तीन लाख रुपये हो जाता है। युवक का सवाल है कि ऐसे में कैसे गुज़ारा होगा।
कई लोगों ने युवक के पोस्ट पर कमेंट किए। कुछ लोगों ने युवक की तरह ही अपनी चिंता जताई। वहीं, कुछ लोगों ने युवक की आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि कौन 60,000 रुपये किराए पर देता है। अगर इतना किराया देना पड़े, तो आम लोग कैसे रह पाएंगे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News