
शिकागो: उड़ते हुए प्लेन में एक अजीबोगरीब घटना घटी। प्लेन में सवार एक महिला यात्री ने कपड़े उतारकर सीट पर ही टॉयलेट कर दिया! फिलाडेल्फिया से शिकागो जा रहे प्लेन में ये अजीब घटना हुई। बिना किसी वजह के महिला ने प्लेन की सीट पर ही टॉयलेट कर दिया। महिला की इस हरकत से दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
शिकागो जा रहे साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन नंबर 418 में ये घटना घटी। शिकायत मिलने पर जैसे ही प्लेन शिकागो में उतरा, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुँच गई। इस अजीबोगरीब घटना के बाद प्लेन की सफाई में घंटों लग गए। इस वजह से प्लेन की अगली उड़ान में देरी हुई, जिससे दूसरे यात्रियों को भी परेशानी हुई।
इस घटना पर साउथवेस्ट एयरलाइंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एयरलाइन ने कहा कि उनके ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है और वो इस प्लेन के क्रू के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ करते हैं। एयरलाइन ने प्लेन में सवार दूसरे यात्रियों से हुई असुविधा और देरी के लिए माफ़ी भी मांगी है।