पिछले महीने बेंगलुरु में जमकर हुई बारिश के बाद पूरे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गइ थी। इसके वीडियो देश ही नहीं दुनियाभर में वायरल हुए थे। प्रशासन ने सबक लेते हुए अवैध निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया है।
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर निगम का बुलडोजर जब एक घर गिराने पहुंचा तो, उस घर का मालिक पत्नी समेत बुलडोजर के आगे खड़े हो गए। बुलडोजर भी कार्रवाई पर अड़ा रहा, तो निराश इस दंपति ने आत्महत्या की धमकी दे डाली। कार्रवाई फिर भी जारी रहीं। इसके बाद दंपति ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और तीली जलाने लगे, तब सबका माथा ठनका।
इस बीच दंपति ने माचिस की तीली जलाई जरूर मगर गीली होने की वजह से वह तुरंत बुझ गई। इस बीच दंपति दूसरी तीली जलाने लगा और उधर मौके पर मौजूद लोगों ने पास में रखी बाल्टी का पानी उन पर उड़ेल दिया। पुलिस ने और पड़ोसियों ने उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए अपने कब्जे में ले लिया। किसी तरह दोनों को बचाया गया। बता दें कि बेंगलुरु में इन दिनों ध्वस्तीकरण प्रक्रिया चल रही है। अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं।
जिन लोगों ने ड्रेनेज सिस्टम को चोक कर दिया है और उस पर निर्माण किया है, उनके निर्माण तोड़े जा रहे हैं। कार्रवाई के इसी क्रम में बुधवार, 12 अक्टूबर को शहर के केआर पुरम में एसआर लेआउट में अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई चल रही थी। जैसे ही निगम का अमला पुलिस फोर्स और बुलडोजर साथ इस सोना सेन तथा सुनील सिंह नाम के इस दंपति के घर पहुंचा, तो वे इस बात पर अड़ गए कि अपना निर्माण नहीं तोड़ने देंगे। वे आत्मदाह की धमकी भी देने लगे। मगर कार्रवाई जारी रही।
जलभराव से सबक लेते हुए अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हो रही
हालांकि, इस बीच अधिकारियों और पुलिस टीम ने उन्हें समझाया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, मगर पत्नी खुद पर और पति पर बोतल में रखा पेट्रोल छिड़कती रही। इसके बाद जैसे ही माचिस की तीली निकाली वहां मौजूद अन्य लोग अलर्ट हो गए। तुरंत पानी डाला गया और पति-पत्नी को पकड़कर ऊपर खींच लिया गया और उन्हें घर के अंदर ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे इस दंपति ने उल्टा प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन उनका घर तोड़कर बेघर कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह घर वैध है और सभी दस्तावेज मौजूद हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि सुनील सिंह समेत इस कॉलोनी में छह घर ऐसे हैं, जिनका निर्माण नाली के ऊपर अवैध तरीके से किया गया है। पिछले महीने बेंगलुरु में जमकर हुई बारिश के बाद वहां पूरे शहर में जलभराव हो गया था और स्थिति असामान्य हो गई थी। इसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे। प्रशासन ने संभवत: इससे सबक लेते हुए अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है।
एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा
पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई