'प्राइवेट पार्ट काट दूंगा-तेजाब से चेहरा जला दूंगा', धमकी का वीडियो वायरल

Published : Sep 14, 2024, 11:08 AM IST
'प्राइवेट पार्ट काट दूंगा-तेजाब से चेहरा जला दूंगा', धमकी का वीडियो वायरल

सार

युवती और उसकी मां को यौनकर्मी बताकर युवक ने अपशब्द कहे। युवक ने दोनों के साथ बलात्कार करने और उसके बाद क्या होगा, यह सब कुछ बताया।

महिलाओं के लिए कौन सा शहर सुरक्षित है, यह पूछा जाए तो शायद ही किसी शहर का नाम बता पायेंगे। महिलाओं के साथ हर तरह के अत्याचार हो रहे हैं। पिछले दिनों बेंगलुरु शहर के बीचोबीच एक युवती के साथ जो हुआ, उसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। 

युवती कार से जा रही थी। तभी एक ऑटो गलत तरीके से आ गया और दूसरे वाहनों से टकराने ही वाला था। ऐसे में महिला ने सिर्फ हॉर्न बजाया। हॉर्न बजाने पर ऑटो ड्राइवर ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन ऑटो में पीछे बैठा करीब बीस-बाईस साल का एक युवक उतर आया और युवती को गालियां देने लगा और धमकाने लगा। 

युवती और उसकी मां को यौनकर्मी बताकर युवक ने अपशब्द कहे। युवक ने दोनों के साथ बलात्कार करने और उसके बाद क्या होगा, यह सब कुछ बताया। इतना ही नहीं, खूब गालियां देने के बाद यह सब ऑनलाइन शेयर करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने और युवती के गुप्तांग काटने की भी धमकी दी। 

इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद करते हुए युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अगर आपको लगता है कि आपका शहर सुरक्षित है, तो यह सब दिनदहाड़े हुआ है, यह लिखते हुए युवती ने वीडियो शेयर किया है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। सिटी पुलिस ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। अधिक जानकारी मांगी गई है। कई अन्य लोगों ने भी युवती की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। युवक की हरकत को फिल्माकर सोशल मीडिया पर शेयर करने पर कई लोगों ने सराहना की।

PREV

Recommended Stories

छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती
पोती ने दिखाई दादा की आदत! वीडियो को कुछ घंटों में मिले 4.5 मिलियन व्यूज