Viral Video: GF के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में था पति, वाइफ ने ऐसे सिखाया सबक

Published : Sep 14, 2024, 08:10 AM ISTUpdated : Sep 14, 2024, 07:54 PM IST
ggrockz

सार

@ggrockz इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वाइफ अपने पति और गर्लफ्रेंड को सबक सिखाते नजर आ रही है।  उसने दोनों को कार में रंगे हाथ पकड़ा और गुस्से में कार की विंडस्क्रीन तोड़ दी।

वायरल न्यूज । पति- पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे खास होता है, इसमें किसी तीसरे की एंट्री की गुंजाइश नहीं होती है। यदि कोई बेवफा हो जाए तो फिर दूसरा कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहता है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में देखकर पत्नी आग बबूला हो गई ।

पति को गर्लफ्रेंड के साथ देखकर चढ़ा पत्नी का पारा

अंदेशा जताया गया है कि ये पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में ही रिलेशन बना रही थी । वहीं जैसे ही वाइफ को पता चला तो वो डंडा लेकर पहुंच गई । काफी देर तक वो दोनों को बाहर आने के लिए चिल्लाती रही । इसके बाद जब कोई रिप्लाई नहीं मिला तो उसने कार में तोड़फोड़ शुरु कर दी । पत्नी ने कार की विंड स्क्रीन को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया । इसके बाद पति कार का डोर खोलकर बाहर आया, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड बाहर आने के लिए तैयार नहीं थी। पत्नी का रोज्र रूप देखकर आखिरकार लड़की कार का सनरूफ खोलकर कार के ऊपर चढ़ गई। लेकिन पत्नी उसका नीचे उतरने के लिए ललकारती रही ।

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया बीवी नंबर 1

@ggrockz इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है- "जब आपकी वाइफ आपको प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ ले।"सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को 21 लाख व्यूज और 1.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने डंडा लेकर जीएफ को सबक सिखाने वाली महिला को बीवी नंबर 1 बताया है।

 

 

ये भी पढ़ें-  

SRK के अंदाज में हुई Arvind Kejriwa की घर वापसी, K3G का रिक्रिएट VIDEO VIRAL

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video