American महिला की 10 भारतीय आदतें, चौथी कर देगी हैरान

एक अमेरिकी महिला, क्रिस्टन फिशर, ने दिल्ली में दो साल बिताने के बाद अपनी दस बदली हुई आदतों को शेयर किया है, जिसमें हिंदी बोलना और समझना, शाकाहारी भोजन का आनंद लेना और भारतीय वस्त्र पहनना शामिल है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 13, 2024 4:03 PM IST / Updated: Sep 13 2024, 10:17 PM IST

वायरल न्यूज, american woman kristen fischer embraces indian culture । अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर ( Kristen Fischer ) बीते दो सालों से दिल्ली को अपना घर बना चुकी हैं। वे इस 24 महीनों में पूरी तरह से भारतीय रंग में ढल चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बदली 10 आदतों के बारे में बात की है। इसके जरिए वे भारत को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पा रही हैं। इसमें सबसे अहम ये है कि वे अब हिंदी भाषा को बोलती समझती है, उनके बच्चे भी हिंदी को सीखने के लिए हर दिन इसकी पढ़ाई करते हैं । क्रिस्टल की दूसरी आदतों में शाकाहारी भोजन, सलवार-कुर्ती, पब्लिक व्हीकल, चाय, अपने बच्चोंक बिल्कुल भारतीय अंदाज में पालन पोषण करना शामिल है।

''फिशर ने अपनी 8  भारतीय आदतें अपनाने वाला एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस क्लिप के बैकग्राउंड में फेमस सॉन्ग 'झुमका गिरा रे' प्ले हो रहा है ।

Latest Videos

1…पब्लिक व्हीकल आने लगा पसंद

दिल्ली की पब्लिक व्हीकल फैसेलिटी की तारीफ किए बिना फिशर को चैन नहीं मिलता है। वे कहती हैं दिल्ली का परिवहन "दुनिया के कुछ सबसे अच्छे ऑप्शन हैं!" इसकी तुलना अमेरिका से करते हुए उन्होंने कहा, वहां आपके पास पर्सनल कार होना कंपलसरी है।

2…फिशर को पसंद इंडियन प्रायवेट स्कूल

फिशर ने बताया कि अमेरिका में कभी भी अपने बच्चों को प्रायवेट स्कूल में नहीं भेजा होगा। वहां ये बहुत महंगा है, एजुकेशन क्वालिटी भी एवरेज है। वहीं उन्हें भारत में, निजी स्कूल बहुत अच्छे लगते हैं।

3.. "दिन का पसंदीदा हिस्सा है चाय"

वह कहती हैं कि चाय अब उनकी दिनचर्या का नियमित हिस्सा है।उन्होंने कहा, "यह शायद दिन का मेरा पसंदीदा हिस्सा है और मुझे ब्रेक लेने और आनंद लेने की याद दिलाता है।"

4…स्पून छोड़  अब हाथ से खाना ही पसंद 

फिशर ने कहा कि शुरुआत में उन्हें हाथ से खाना खाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब उन्हें स्पून की जगह हाथ से ही खाना पसंद है।

5…हिंदी बनी फेवरेट लैंग्वेज

फिशर को अब हिंदी में बात करना ज्यादा भाता है। वे बताती है कि हिंदी सीखने और बोलने में केपेबल हैं।

6…बिना मशीनों के करती हैं घर के काम

फिशर का कहना है कि हिंदी सीखने के अलावा उन्हें यह सीखना पड़ा कि मशीनों का इस्तेमाल  किए बिना कैसे काम किया जाए। अमेरिका में वे डिशवॉशर, ड्रायर, कचरा निपटान और रूमबास जैसी सुविधाएं वे इस्तेमाल करती थीं, लेकिन यहां यानि भारत में ज्यादातर काम हाथों से किया जाता है।

7…भारतीय भोजन "स्वस्थ, ताज़ा और घर का बना" है

फिशऱ को भारतीय भोजन भी पसंद है, वे अब वेजीटेरियन हो गई हैं।

8…स्वच्छता संबंधी आदतें बदलीं

फिशर पहले टॉयलेट स्प्रेयर का इस्तेमाल करने में संकोच करती थीं। लेकिन अब वे इसके लिए तैयार रहती हैं।

9.. भारत में स्वस्थ, ताजा और घर का बना फूड ही टेस्टी लगता है। 

10…फिशर अब भारतीय परिधान ही पसंद हैं। 

 

 

फिशर के वीडियो को इंस्टाग्राम पर लगभग 2 मिलियन व्यूज मिले हैं , इसे 58,000 लाइक्स और 3000 से अधिक शेयरकिया गया है। 

ये भी पढ़ें- 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बेपरवाह सरकार के लापरवाह CM हैं केजरीवाल' #Shorts #ArvindKejriwal
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज