युवक के सिर पर गिरी JCB की छत, हैरतअंगेज Video देख चौंके लोग

Published : Sep 13, 2024, 07:49 PM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 08:26 PM IST
metal sheet

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पर लोहे की चादर गिर जाती है। घटना कैमरे में कैद हो गई और लोग युवक को 'मुकद्दर का सिकंदर' बता रहे हैं।

वायरल न्यूज । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें एक युवक पर भारी भरकम लोगे की चादर गिर गई। इत्तफाक ये घटना कैमरे में कैद हो गई, अब इस घटना की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो गई । लोगों ने युवक का कुशलक्षेम पूछा है, वहीं कई लोगों ने उसे मुकद्दर का सिकंदर बताा है ।

मौत को छूकर टक्क से बाहर आ गया शख्स

जिंदगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी, मौत महबूबा है साथ लेकर जाएगी....मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का ये गाना मोटर साइकिल चलाते हुए अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर ये लाइनें एक सटीक बैठती है, लेकिन कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना होय । इसी तर्ज पर एक हादसा हुआ जिसमें युवक मौत को छूकर टक्क से बाहर आ गया।
 

हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान
safalbanoge इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक में चला जा रहा है। इस बीच एक जेसीबी मशीन भी गुजरती है, अचानक से इसके ऊपर की छत उखड़कर बाइक सवार के सिर से टकरा जाती है। इसे खुशकिस्मती कहिए मुकद्दर का करिश्मा लेकिन युवक की जान बच गई। आपको आश्चर्य हो सकता है, लेकिन ये एकदम सच है। दरअसल ये बाइकर हेलमेट लगाया हुआ था, जिसने इतना हैवी मेटल की शीट का वार झेल लिया।
 

 

वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं । ज्यादातर लोगों ने हेलमेट को ट्वीलर वालों के लिए जीवन बचाने वाला बताया है । लोगों ने बाइकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका ये उदाहरण दूसरे के लिए एक सबक है। बशर्ते आप रूल्स को फॉलो करें। 

ये भी पढ़ें- 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी