Bengaluru: पेपर बैग को बना लिया हेलमेट, इंटरनेट यूजर्स की नहीं रूक रही हंसी

Published : Nov 14, 2023, 12:33 PM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 04:11 PM IST
paper helmet

सार

आपने कभी सुना है कि कागज का भी हेलमेट हो सकता है। अगर नहीं सुना है तो अब जान लीजिए क्योंकि बेंगलुरू के एक सज्जन ने पुलिस से बचने के लिए ऐसा ही दिमाग लगाया। 

Paper Bag Helmet. कोई कितना क्रिएटिव हो सकता है, इसकी कल्पना करना बेहद मुश्किल है। आपने कभी कागज के बैग का हेलमेट सुना है, अगर नहीं सुना है तो अब जान लीजिए क्योंकि बेंगलुरू के एक सज्जन कागज की थैली को ही हेलमेट बना दिया। वे कागज के बैग का हेलमेट पहनकर राइड के लिए भी निकले। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है और जो भी इसे देख रहा है, उसकी हंसी थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ बहुत ही अजीब और मजेदार सीने देखने को मिले हैं। कई बार तो लोग भ्रम में पड़ जाते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या देख लिया है। ताजा उदाहरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों को हंसी आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने हेलमेट पहनने का नायाब तरीका निकाला है। बाइक पर पीछे की सीट पर बैठा व्यक्ति अपने सिर को ढंकने के लिए पेपर बैग ही पहनकर बैठा है। बाइक जब रेड लाइट पर रूकी तो लोगों की नजर पेपर बैग को हेलमेट बनाकर पहने व्यक्ति की तरफ गई और लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वाचरल हो गया है।

यूजर्स ने दिए अजब-गजब कमेंट्स

पेपर बैग को हेलमेट की तरह पहने व्यक्ति के वीडियो पर यूजर्स ने अजब-गजब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह एआई कैमरों की जांच कर रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि लेनदारों से बचने के लिए चेहरा ढंक लिया है, ताकि कोई पहचान न पाए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई ने शायद अपने सिर पर ही नंबर प्लेट छाप ली है। यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए वीडियो को वायरल भी कर दिया।

यह भी पढ़ें

5 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी अशफाक को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा-'दया का पात्र नहीं'

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका