Diwali पर गदर ! युवकों की इस हरकत से मेट्रो सिटी में दहशत, Video हुआ Viral

Published : Nov 02, 2024, 02:50 PM ISTUpdated : Nov 02, 2024, 03:08 PM IST
crackers on a busy road while riding a scooter

सार

बेंगलुरु में स्कूटर पर पटाखे फोड़ते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। व्यस्त सड़क पर लोगों में दहशत फैलाने का आरोप।

वायरल न्यूज bengaluru scooter firecrackers incident students arrested : बेंगरुरु सिटी पुलिस ने दो छात्रों को स्कूटर चलाते हुए आतिशबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों एक बेहद व्यस्त सड़क पर स्कूटर चलाते हुए जलते हुए पटाखे छोड़ते जा रहे थे। इससे पीछे चर रहे वाहन चालकों में घबराहट और खौफ देखा गया । आरोपियों में अशोक नगर के कडुगनहल्ली निवासी 19 वर्षीय आदित्य एस और थानिसंड्रा निवासी अक्षय कुमार शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई आदित्य का इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आदित्य टीसी पल्या के एक निजी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र है, वहीं दूसरा आरोपी अक्षय कुमार II PU में फेल हो गया था, इसके बाद उसने एक प्रायवेट कॉलेज में दाखिला लिया था।

छात्रों ने सड़क पर की मनमानी
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि जांच करने के लिए दोनों के ब्लड सैंपल लिए है । पुलिस ये देखना चाहती है कि इस घटना के समय क्या वे नशे में थे। एक राहगीर द्वारा अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो के मुताबिक, हेनूर स्टेट हाइवे पर आदित्य स्कूटर चला रहे थे और उनके पीछे बैठे अक्षय ने पटाखे जलाए। पुलिस ने बताया कि घटना 31 अक्टूबर रात की है। एक राहगीर ने इन दोनों का वीडियो बना लिय़ा था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
 

 

नेटीजन्स ने की कार्रवाई की मांग 

@rahuljaitley एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। लोगों ने युवकों की इस हरकत को लापरवाही भरा बताया है। कुछ लोगों ने आरोपियों के खिलाप कार्रवाई की बात कहते हुए सबक सिखाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए स्कूटर के रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर आरोपियों को तलाशा । इसके बाद उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 (सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन लाइन में खतरा या बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

GF का खूंखार बदला, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख, हैरतअंगेज मामला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ