1.9 लाख सैलरी-1.50 लाख मंथली सेविंग फिर भी नहीं खरीद पा रहा घर, टेकी की कहानी वायरल

Published : Oct 21, 2025, 05:13 PM IST
1.9 लाख सैलरी-1.50 लाख मंथली सेविंग फिर भी नहीं खरीद पा रहा घर, टेकी की कहानी वायरल

सार

बेंगलुरु के एक 27 वर्षीय टेकी ने 1.9 लाख मासिक आय के बावजूद घर खरीदने को असंभव बताया। शहर में 3BHK फ्लैट्स की कीमत 1.8-2.2 करोड़ है। रेडिट पर यूजर्स ने उसे जोखिमों को देखते हुए पहले बड़ी रकम बचाने की सलाह दी।

बेंगलुरु में रहने वाले 27 साल के एक टेकी ने हाल ही में रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट शहर के रियल एस्टेट बाजार के बारे में था। उसने बताया कि वह हर महीने 1.9 लाख रुपये कमाता है। खर्चे निकालने के बाद उसके पास करीब 1.5 लाख रुपये बच जाते हैं। फिर भी, उसका कहना है कि बेंगलुरु में घर खरीदना उसके लिए नामुमकिन सा है। आजकल 3BHK अपार्टमेंट की कीमतें 1.8 करोड़ से 2.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। युवक का कहना है कि दस साल तक ध्यान से बचत करने के बाद भी, उसे नहीं लगता कि वह अपने लक्ष्य के करीब भी पहुंच पाएगा।

 

उस युवक का सवाल है कि क्या उसे अपनी पूरी ज़िंदगी सिर्फ EMI चुकाते हुए गुजारनी पड़ेगी? साथ ही, उसे यह भी शक है कि क्या इस ज़िंदगी में वह बस एक फ्लैट खरीदने के अलावा और कुछ कर भी पाएगा। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए। एक यूज़र ने सलाह दी कि तुरंत घर खरीदने के बारे में सोचने के बजाय, पहले अच्छी-खासी रकम जमा कर लेनी चाहिए और फिर घर के बारे में सोचना चाहिए। कमेंट में यह भी कहा गया कि ज़िंदगी हमें किस मोड़ पर ले जाएगी, कोई नहीं जानता। हो सकता है शादी के बाद आपको यह शहर छोड़ना पड़े या आपकी प्राथमिकताएं बदल जाएं।

कुछ दूसरे लोगों ने यह हिसाब लगाया कि EMI कितनी चुकानी पड़ेगी। वहीं, कई लोगों ने यह भी राय दी कि सिर्फ एक व्यक्ति की कमाई के भरोसे लोन लेना बहुत जोखिम भरा है। ज़्यादातर लोगों का यही मानना था कि पहले कुछ पैसे जमा करने के बाद ही घर खरीदना सबसे अच्छा फैसला होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल