मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी महिला, मनचले ने कर दिया कांड

Published : Aug 05, 2024, 12:21 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 12:35 PM IST
Bengaluru woman assaulted

सार

बेंगलुरु के कृष्णा नगर इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने सुबह की सैर के दौरान एक महिला  को छेड़छाड़ के इरादे से जकड़ लिया । घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।  महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर हमलावर भाग गया।

वायरल न्यूज, Bengaluru woman assaulted morning walk ।  बेंगलुरु में महिला के साथ एक अज्ञात शख्स ने छेड़छाड़ की इरादे से हमला कर दिया । कृष्णा नगर, कोनानकुंटे इलाके में सुबह करीब 5 बजे एक महिला मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाए आरोपी ने उसे फॉलो किया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ये हमलावर पीड़िता पर नजरें गड़ाए हुए  था । जब वह एक घर के बाहर कुछ देर के लिए खड़ी हुई, इस दौरान व्हाइट शर्ट और पैंट पहने इस  शख्स ने उसे दबोचने की कोशिश की । महिला के जोर- जोर से चिल्लाने के बाद ये आरोपी यहां से भाग गया । 

फ्रेंड का इंतजार कर रही थी पीड़िता

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पीडि़ता राजस्थान की रहने वाली है, वो हर दिन मॉर्निंग वॉक के लिए जाती है। वो जब एक जगह पर खड़ी होकर अपनी फ्रेंड का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान एक हमलावर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की । हालांकि महिला के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद ये आरोपी यहां से फरार हो गया। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 
Woman molested in Bengaluru while she was out on a morning walk. The man fled the spot soon after and a case against him was registered. Efforts are on to nab him.#Bengaluru pic.twitter.com/k8xlSOvXK7


जांच में पुलिस को मिले अहम  सुराग      

बेंगलुरु पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण लोकेश जगलासर ने कहा, "घटना को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है । महिलाओं की सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा जिन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -

महिला ने शैंपू नहीं किए थे बाल ! फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो