
वायरल न्यूज, emergency landing american airlines phoenix passenger experience । अमेरिकन एयरलाइंस ( American Airlines flight ) की एक उड़ान को फीनिक्स ( Phoenix ) में आपातकालीन लैंडिंग ( emergency landing ) करानी पड़ी है। लॉस एंजिल्स -न्यूयॉर्क ( Los Angeles-New York ) की फ्लाइट जब हवा में थी तो एक पैसेंजर ने एक महिला के बालों में जूँ रेंगते देखा। इसी फ्लाइट में सफर कर रहे एक एथन जुडेलसन ने फ्लाइट में अपना एक्सपीरिएंस एक रील के जरिए शेयर किया है। घटना जून 2024 की है, जो वीडियो शेयर करने के बाद वायरल हो रही है।
पैसेंजर को नहीं बताई गई इमरजेंसी लैंडिंग की वजह
एथन जुडेलसन ने कहा कि क्रू मेंबर ने फ्लाइट के डायवर्जन के बारे में बहुत ज्यादा कुछ नहीं बताया था, बस ये जानकारी शेयर की गई थीं कि इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही है। कुछ समय के लिए पैसेंजर की हलक में जान आ गई थी। हालांकि सेफ लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत महसूस की ।
पैंसेजर्स को दिए गए होटल के वाउचर
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जुडेलसन ने सुना की कुछ पैसेंजर्स ने एक महिला के बालों में जूँ रेंगते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को इस बारे में अलर्ट किया इसके बाद फ्लाइट तकरीबन 12 घंटे लेट हुई। ये अच्छी बात थी कि पैसेंजर्स को होटल के बाउचर दिए गए थे। इस शख्स ने बताया कि "जब हम फीनिक्स में उतरे तो हम सभी को ईमेल मिला, 'यहां होटल के लिए आपका वाउचर है।' अमेरिकन एयरलाइंस ने बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की कंफर्मेशन कि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से उड़ान को डायवर्ट किया गया था। वहीं यात्री ये कानाफूसी करते सुने गए कि महिला यदि ठीक से बालों को शैंपू कर लेती तो 12 घंटे की देरी नहीं होती ।
ये भी पढ़ें -
एक तरफ उसका घर, एक तरफ मयकदा, इस एक बात ने शराबियों को कर दिया कनफ्यूज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News