Friendship Day 2024: सिंपल पहेली का जवाब नहीं आया पसंद, दोस्त को चाकु से गोदा

Published : Aug 04, 2024, 09:56 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 01:55 AM IST
knife

सार

पहले अंडा आया या मुर्गी । इस सिंपल से पहेली का रिप्लाई सुनकर दोस्त को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ही फ्रेंड को चाकू से गोदकर मार डाला। जानें पूरा मामला… 

वायरल न्यूज । फ्रेंडशिप डे 2024 ( friendship day 2024 ) पर दोस्तों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक पहेली का सवाल गलत बताने पर शख्स ने अपने ही फ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया । अपने दिल की बातें अक्सर लोग दोस्त से ही करते हैं। मजाक - मस्ती तो इस रिश्ते की खासियत है। कभी- कभी दोस्तों के बीच मन मुटाव भी हो जाता है। लेकिन यदि बॉन्डिग अच्छी है तो ज्यादा समय तक दूरियां नहीं बनी रहती हैं। लेकिन इस दोस्ती में तो एक अबूझ पहेली का विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी ।

पहले अंडा आया या मुर्गी 

पहले मुर्गी आई या अंडा ? ये सवाल अक्सर पूछा जाता है, हालांकि कोई भी इसका श्योर आंसर नहीं पाता । लेकिन इस सवाल पर यूके में दो फ्रेंडस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर चाकू से दनादन 15 बार हमला किया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इससे पहले दोनों ने खूब शराब पी थी, इसके बाद उसमें से एक ने पूछा बता पहले अंडा आया या मुर्गी । इसपर दूसरे के जवाब से एग्री नहीं करने पर दोनों एक दूसरे से उलझ गए। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे को चाकू से गोद दिया । जिससे उसकी मौत हो गई ।

सोच-समझकर करें दोस्ती

भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। ओक सच्चा फ्रेंड अक्सर अपनेसाथी को मुश्किलों से बचाने की कोशिश करता है। लेकिन ये भी बहुत बड़ा सच है कि आपका दोस्त ही सबसे बड़ा दुश्मन भी बन जाता है। यूके की इस घटना भी इसी बात को इंगित करती है कि दोस्ती करते समय ये जरुर ध्यान रखें कि आप जिसे अपना मित्र बना रहे हैं उसका व्यवहार कैसा है। अन्यथा वो आपके लिए कभी हानिकारक सिध्द हो सकता है।   

ये भी पढ़ें-

गांव के लड़कों ने दिखाए ऐसे करतब, फैंस बोले- Paris Olympics 2024 बुला रहा है

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की बात करते PM Modi तक पहुंच गई पाक मीडिया, वायरल वीडियो में देखें कैसे बिगड़े बोल
भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!