नोएडा के एक स्कूल के शिक्षक को वार्डन और रसोइया ने पुराने विवाद को लेकर पीटा और घटना को रिकॉर्ड भी किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
वायरल न्यूज, greater noida teacher assault viral video august 2024। । ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में एक फीमेल टीचर को वार्डन और रसोइया ने किसी पुराने विवाद पर जमकर पिटाई कर दी । इस दौरान मासूम बच्चा अपनी मां को बचाने की कोशिश करता रहा। लेकिन उसकी अपील का कोई असर पीटने वालों पर नहीं हुआ।
शिक्षिका की बेदर्दी से की पिटाई
ग्रेटर नोएडा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ये घटना हुई है। जहां वार्डन ने उसके छोटे बेटे के सामने ही शिक्षिका की पिटाई शुरू कर दी, मारपीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें स्कूल गर्ल्स के स्पोर्टस रजिस्ट्रेशन के दौरान वार्डन और रसोइया एक शिक्षिका को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस महिला का बच्चा रोते हुए अपनी मां को छोड़ देने के लिए गुहार लगा रहा है। लेकिन ये दोनों नहीं रुकती । इस दौरान टीचर बुरी तरह घायल हो जाती है।
बच्चियों से मालिश करवाती थीं वार्डन, रसोइया
जेवर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 26 जुलाई को गर्ल्स स्कूल की स्टूडेंट ने वार्डन और रसोईया पर उनसे काम करने का आरोप लगाया था। लड़कियों ने उनसे खाना बनाने बर्तन मंजवाने, शरीर की मालिश करवाने का आरोप लगाया था। इस वजह से रसोइया और वार्डन को शक था कि स्कूल की फीमेल टीचर के उकसाने पर बच्चियों ने ये शिकायत की है। इसके बाद मौका मिलते ही इन दोनों ने एक महिला टीचर को घेर लिया। वे कुछ समझ पाती इससे पहले ही उन्हें जमीन पर लिटाकर बेददी से पिटाई शुरु कर दी ।
वार्डन, रसोइया के खिलाफ मामला दर्ज
यहां मौजूद लोगों ने बताया कि वार्डन व रसोईया ने इस विवाद से पहले ही स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया था। अंदर बच्चियों के चीखने की आवाज सुनकर कीर्ति चौधरी बाहर आ गई। इस दौरान आरोपियों ने टीचर को अकेला देख उस पर चढाई कर दी । जेवर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं ने वार्डन और रसोइया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें-
गांव के लड़कों ने दिखाए ऐसे करतब, फैंस बोले- Paris Olympics 2024 बुला रहा है