शादी में ना आएं,कपल ने मेहमानों से क्यों की ऐसी रिक्वेस्ट, इंटरनेट पर छिड़ी जंग

Published : Aug 04, 2024, 02:13 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 02:08 AM IST
Wedding

सार

शादी में बुलाने के लिए कार्ड भेजे की परंपरा तो हम सभी ने देखी है, लेकिन वेडिंग में नहीं आने के लिए अलर्ट करने के बारे में कभी नहीं सुना। एक रैडिट पोस्ट जमकर वायरल हो रही है, जहां इस तरह के इनविटेशन पर बहस छिड़ गई है।     

वायरल डेस्क, unique cost cutting idea for indian weddings viral reddit post । भारत में शादी सबसे खर्चीला इवेंट है। लोगों को पूरी जन्म की कमाई इसमें खर्च हो जाती है। ज्यादातर खर्च दिखावे के लिए ही होते हैं। ऐसे में एक शख्स ने वेडिंग का एक्सपेंस कम करने के लिए अनोखा उपाय ढूंढ निकाला।

रेडिट यूजर ने भेजा अनोखा शादी का कार्ड

शादी की तैयारियों के सबसे अहम होता है गेस्ट की लिस्ट बनाना । इसमे पूरा घर माथापच्ची में जुटा रहता है। हर मेंबर अपने खास लोगों को जरुर इन्वाइट करना चाहता है। जैसे- जैसे तादाद बढती है खर्च भी बढ़ता जाता है। ऐसे में एक शख्स ने पूरे सम्मान के साथ अपने गेस्ट को शादी की जानकारी देते हुए उन्हें नहीं बुलाने की वजह बताई है।

गेस्ट लिस्ट छोटी रख ने की बताई वजह

एक रेडिट पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। जिसमें इस यूजर को अपने कजिन ब्रदर की शादी का इनविटेशन मिला जिसे देखकर वो भौंचक्का रह गया। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात 'uninvited मैसेज था। इस पोस्ट में लिखा गया है कि शादी करने वाला कपल घर से पांच घंटे की दूरी पर एक छोटे से बगीचे में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। कम बजट की वजह से उन्होंने गेस्ट लिस्ट छोटी रखने का फैसला किया था। 

 

 

 

 रैडिट पोस्ट पर लोगों के डिफरेंट रिएक्शन

इस अनोखे कदम पर लोगों की मिलेजुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसकी जकर तारीफ कर रहे हैं। रेडिट यूजर ने इसे समझदारी भरा कदम बतायाा है। कई यूजर ने इसे शादी का खर्च को कम करने का एक अच्छा तरीका बताया है। वहीं, कुछ लोग इसे सोशल ट्रेडीशन के खिलाफ मानते हैं।

इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोगों ने कहा कि जिसे बुलाना नहीं है, उसे कार्ड भेजने की जरुरत ही नहीं है। अब आप क्या सोचते हैं? क्या इस तरह के 'uninvited' मैसेज सही हैं? क्या ये शादी के खर्च को कम करने का सही तरीका है, या फिर इसमें रिश्तों में दरार आने का खतरा है ?

ये भी पढ़ें-

मासूम करता रहा मां को बचाने की कोशिश, वार्डन, रसोइया ने की टीचर की पिटाई

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली