भारत की ये बात जानकर दंग रह गया विदेशी व्लॉगर, मुस्लिम पैसेंजर ने खोली आंखें

Published : Aug 03, 2024, 11:23 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 11:38 PM IST
Scottish travel vlogger Dale Philip

सार

एक स्कॉटिश ट्रैवल व्लॉगर, डेल फिलिप, कोलकाता में ट्राम की सवारी के दौरान एक अनोखे अनुभव का सामना करते हैं। एक साथी यात्री के साथ 30 सेकंड की बातचीत उन्हें पूरे भारत के दर्शन और संस्कृति से रूबरू कराती है।

वायरल न्यूज, Scottish travel vlogger Dale Philip culture of India during a trama ride in Kolkata । स्कॉटिश ट्रैवल व्लॉगर डेल फिलिप  ( Scottish travel vlogger Dale Philip ) कोलकाता पहुंचकर बेहद एक्साइटेड हो गए । उन्होंने यहां ट्रामा की सवारी की, जो उनके लिए एकदम नया एक्सपीरिएंस था। इस दौरान एक पैंसेजर की महज 60 सेकंड की बातों ने उन्हें  पूरे भारत का दर्शन  करा दिए, भारत की संस्कृति के बारे में जानकर ये विदेशी व्लॉगर सरप्राइज हो गया । 

मुस्लिम यात्री ने डेल फिलिप को बताई इंडिया का कल्चर 

डेल फिलिप दौड़कर ट्रामा में चढ़े, उन्होंने अपने डेस्टीनेशन के लिए कंडक्टर से पेमेंट के बारे में पूछा, 6 रुपए की यात्रा के लिए 100 रुपए ऑफर किए, हालांकि कंडक्टर ने उन्हें बिदाउट चार्ज ही ट्रामा की सवारी के लिए हामी भर दी । इसके बाद वो अपने सहयात्री सुहैल अख्तर के साथ बात करते दिखते हैं। डेल उनसे पूछते हैं, "आप एक मुस्लिम हैं?" जिस पर सुहैल ने जवाब दिया, "हां, मैं मुस्लिम हूं, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है।" वह आगे कहते हैं, “दरअसल, भारत में कोई धर्म नहीं है। हम एक सेक्युलर देश में रहते है।" इस पर डेल ने हां उसने कई क्रिश्चिएन को भी देखा है, तो सुहैल ने कहा, “सभी शांति से रह रहे हैं। ईसाई, हिंदू और मुस्लिम, सभी भाई-भाई हैं।” भारत में "लोगों के बीच अंतर नहीं किया जाता हैं।" बातचीत के अलावा जिस बात ने डेल का दिल जीत लिया वह ये था कि सुहैल अख्तर ने ट्रामा से उतरने से पहले उनके टिकट के पैसे भी दे दिए।


 

 

डेल फिलिप ने इंस्टा पोस्ट के जरिए दिखाई भारत की संस्कृति

सोशल मीडिया की ताकत को दुनिया पहचानने लगी है। यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अपने यूनिक आइडिया लेकर पूरी दुनिया की सैर पर निकल रहे हैं। दरअसल ये लोग चप्पे-चप्पे की खूबियों को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। ऐसे में ट्रेवल व्लॉगर अपना यूनिक कंटेंट अपने पेज पर पेश करते हैं। डेल फिलिप भी स्कॉटलैंड से कोलकाता की जर्नी पर पहुंचे। उन्होंने यहां ट्रामा की सवारी की और अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए।

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए