लद्दाख में बेहद रहस्यमय ‘Haunted’ मंदिर: क्या है इसके पीछे का सच ?

लद्दाख में एक जगह हजारों पानी की बोतलें एक मंदिरनुमा जगह पर देखने को मिली हैं। पहली नज़र में ये कचरा लगता है, लेकिन एक travel vlogger ने इस जगह की हैरान करने वाली सच्चाई बताई है।

वायरल न्यूज । लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक जगह हजारों की तादाद में पानी की बॉटल देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती है । पहली नजर में ऐसा लगता है कि ये कचरा है, जो एक जगह समेटकर रखा गया है। हालांकि इसकी असलियत किसी को भी चौंका सकती है। एक travel vlogger ने इस जगह की खासियत के बारे में बताया है।

लद्दाख में हजारों वॉटर बॉटल देख ठनका माथा
इस पूरी दुनिया में जगह- जगह पर अपनी मान्यताएं होती हैं। कई लोकेशन रहस्य से भी भऱी होती हैं। ऐसा ही एक बेहद आश्चर्य भरी जगह के बारे में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया है। दरअसल इस शख्स को लद्दाख में एक लोकेशन पर तिरपाल में मंदिरनुमा जगह देखी, यहां पर ढेर सारी पानी की बोतलें बिखरी हुई पड़ी थी। इसके बाद उसने इस जगह के बारे में जानकारी जुटाई और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया ।

Latest Videos

ट्रक ड्राइवर की मौत से जु़ड़ा वाटर बॉटल का राज

इस यूजर की दी गई इंफॉमेशन के मुताबिक इस मंदिर में इस अनोखी प्रथा के पीछे की वजह ट्रक ड्राइवर की दुखद मौत है। कथित तौर पर 1999 में इस मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर की प्यास से मौत हो गई थी। तब से, जो भी यहां से गुजरता है, वह पानी की बोतल इस हॉन्टेड मंदिर में चढ़ाता है। आकर्ष ने यहां पानी की बोतल तो नहीं चढाई, लेकिन उसने एक चट्टान पर पानी जरुर अर्पित किया । इस यूजर ने ये भी बताया कि कुछ लोगों ने तो यहा तंबाखू और जर्दा भी चढ़ाया है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी सलाह 

वायरल वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । कुछ यूजर ने सलाह देते हुए कहा कि ये बॉटल लद्दाख की खूबसूरती को खराब कर रही हैं। ज्यादा बेहतर होगा कि यहां पानी की टंकी बनाई जाए, या ऐसा कोई इंतजाम किया जाए जिससे किसी की प्यास से मौत ना हो।

ये भी पढ़ें-

Video Viral: चीनी शटलर ने जीता Gold, पोडियम से उतरते ही मिला उससे बड़ा सरप्राइज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान