लद्दाख में बेहद रहस्यमय ‘Haunted’ मंदिर: क्या है इसके पीछे का सच ?

Published : Aug 03, 2024, 10:45 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 11:55 PM IST
Ladakh

सार

लद्दाख में एक जगह हजारों पानी की बोतलें एक मंदिरनुमा जगह पर देखने को मिली हैं। पहली नज़र में ये कचरा लगता है, लेकिन एक travel vlogger ने इस जगह की हैरान करने वाली सच्चाई बताई है।

वायरल न्यूज । लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक जगह हजारों की तादाद में पानी की बॉटल देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती है । पहली नजर में ऐसा लगता है कि ये कचरा है, जो एक जगह समेटकर रखा गया है। हालांकि इसकी असलियत किसी को भी चौंका सकती है। एक travel vlogger ने इस जगह की खासियत के बारे में बताया है।

लद्दाख में हजारों वॉटर बॉटल देख ठनका माथा
इस पूरी दुनिया में जगह- जगह पर अपनी मान्यताएं होती हैं। कई लोकेशन रहस्य से भी भऱी होती हैं। ऐसा ही एक बेहद आश्चर्य भरी जगह के बारे में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया है। दरअसल इस शख्स को लद्दाख में एक लोकेशन पर तिरपाल में मंदिरनुमा जगह देखी, यहां पर ढेर सारी पानी की बोतलें बिखरी हुई पड़ी थी। इसके बाद उसने इस जगह के बारे में जानकारी जुटाई और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया ।

ट्रक ड्राइवर की मौत से जु़ड़ा वाटर बॉटल का राज

इस यूजर की दी गई इंफॉमेशन के मुताबिक इस मंदिर में इस अनोखी प्रथा के पीछे की वजह ट्रक ड्राइवर की दुखद मौत है। कथित तौर पर 1999 में इस मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर की प्यास से मौत हो गई थी। तब से, जो भी यहां से गुजरता है, वह पानी की बोतल इस हॉन्टेड मंदिर में चढ़ाता है। आकर्ष ने यहां पानी की बोतल तो नहीं चढाई, लेकिन उसने एक चट्टान पर पानी जरुर अर्पित किया । इस यूजर ने ये भी बताया कि कुछ लोगों ने तो यहा तंबाखू और जर्दा भी चढ़ाया है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी सलाह 

वायरल वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । कुछ यूजर ने सलाह देते हुए कहा कि ये बॉटल लद्दाख की खूबसूरती को खराब कर रही हैं। ज्यादा बेहतर होगा कि यहां पानी की टंकी बनाई जाए, या ऐसा कोई इंतजाम किया जाए जिससे किसी की प्यास से मौत ना हो।

ये भी पढ़ें-

Video Viral: चीनी शटलर ने जीता Gold, पोडियम से उतरते ही मिला उससे बड़ा सरप्राइज

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली