लद्दाख में बेहद रहस्यमय ‘Haunted’ मंदिर: क्या है इसके पीछे का सच ?

लद्दाख में एक जगह हजारों पानी की बोतलें एक मंदिरनुमा जगह पर देखने को मिली हैं। पहली नज़र में ये कचरा लगता है, लेकिन एक travel vlogger ने इस जगह की हैरान करने वाली सच्चाई बताई है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 3, 2024 5:15 PM IST / Updated: Aug 03 2024, 11:55 PM IST

वायरल न्यूज । लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक जगह हजारों की तादाद में पानी की बॉटल देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती है । पहली नजर में ऐसा लगता है कि ये कचरा है, जो एक जगह समेटकर रखा गया है। हालांकि इसकी असलियत किसी को भी चौंका सकती है। एक travel vlogger ने इस जगह की खासियत के बारे में बताया है।

लद्दाख में हजारों वॉटर बॉटल देख ठनका माथा
इस पूरी दुनिया में जगह- जगह पर अपनी मान्यताएं होती हैं। कई लोकेशन रहस्य से भी भऱी होती हैं। ऐसा ही एक बेहद आश्चर्य भरी जगह के बारे में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया है। दरअसल इस शख्स को लद्दाख में एक लोकेशन पर तिरपाल में मंदिरनुमा जगह देखी, यहां पर ढेर सारी पानी की बोतलें बिखरी हुई पड़ी थी। इसके बाद उसने इस जगह के बारे में जानकारी जुटाई और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया ।

Latest Videos

ट्रक ड्राइवर की मौत से जु़ड़ा वाटर बॉटल का राज

इस यूजर की दी गई इंफॉमेशन के मुताबिक इस मंदिर में इस अनोखी प्रथा के पीछे की वजह ट्रक ड्राइवर की दुखद मौत है। कथित तौर पर 1999 में इस मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर की प्यास से मौत हो गई थी। तब से, जो भी यहां से गुजरता है, वह पानी की बोतल इस हॉन्टेड मंदिर में चढ़ाता है। आकर्ष ने यहां पानी की बोतल तो नहीं चढाई, लेकिन उसने एक चट्टान पर पानी जरुर अर्पित किया । इस यूजर ने ये भी बताया कि कुछ लोगों ने तो यहा तंबाखू और जर्दा भी चढ़ाया है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी सलाह 

वायरल वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । कुछ यूजर ने सलाह देते हुए कहा कि ये बॉटल लद्दाख की खूबसूरती को खराब कर रही हैं। ज्यादा बेहतर होगा कि यहां पानी की टंकी बनाई जाए, या ऐसा कोई इंतजाम किया जाए जिससे किसी की प्यास से मौत ना हो।

ये भी पढ़ें-

Video Viral: चीनी शटलर ने जीता Gold, पोडियम से उतरते ही मिला उससे बड़ा सरप्राइज

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |