30,000 CR की कंपनी का मालिक,एम्पलाई के साथ किया ये काम, हिला इंटरनेट

Zerodha के CEO और को फाउंडर नितिन कामथ ( Nithin Kamath ) ने हाल ही में अपनी टीम के साथ एक पुश-अप चैलेंज में पार्टीसिपेट किया। इसमें बोर्ड के सभी मेंबर, ऑफिस एम्पलाई मौजूद थे। टीम ने सभी को हेल्दी रखने के लिए इंस्पायर करते दिखे।

वायरल न्यूज, zerodha ceo nithin kamath push up challenge । जेरोधा के सीईओ और को-फाउंडर नितिन कामथ ( CEO and co-founder of Zerodha Nithin Kamat ) ने हाल ही में अपनी टीम के साथ अचानक पुश-अप चैलेंज में पार्टीसिपेट किया । अपने एंप्लाई को इंस्पायर करने के लिए कंपनी के टॉप डिग्निटी का इस तरह देखकर कर्मचारी बेहद उत्साहित नजर आए। बता दें कि जेरोधा की मार्केट वैल्यू तकरीबन 30,000 करोड़ रुपये है।

Nithin Kamath ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

Latest Videos

नितिन कामथ अपनी टीम के साथ पुश अप्स करते हुए वीडियो भी वायरल हो गया है। जेरोधा के सीईओ ने एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर एक क्लिप पोस्ट की है। इसमें वे अपनी पूरी टीम के साथ ऑफिस फ्लोर पर फीमेल इंस्ट्रक्टर की देखरेख में साथ पुशअप करते देखे जा सकते हैं। उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन दिया, जब sisters in sweat वर्क पर थे, तब अचानक किया गया AMRAP वर्कआउट. 1 मिनट x पुश-अप्स.... बता दें कि फिटनेस क्रीक नितिन ने हमेशा फिट रहने और हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जोर देते हैं।

 

 

फैंस ने नितिन कामथ की जमकर तारीफ

नितिन कामथ के फॉलोअर्स ने हेल्थ को लेकर उनकी अवेयरनेस की जमकर तारीफ की है। वहीं लोगों से अपील की है कि ऑफिस वर्क के साथ अपनी फिटनेस के लिए जरुर कोशिश करते रहना चाहिए। एक शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा- काम हमेशा उबाऊ नहीं होना चाहिए, यदि कंपनी के फाउंडर आपके साथ खुद इस तरह की एक्टिविटी में शामिल होते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा, वर्क प्लेस पर ये माहौल, कर्मचारियों को जरुर अपनी फिटनेस मेंटेन करने के लिए इंस्पायर करता होगा ।

ये भी पढ़ें-

Video Viral: चीनी शटलर ने जीता Gold, पोडियम से उतरते ही मिला उससे बड़ा सरप्राइज

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग