Video Viral: चीनी शटलर ने जीता Gold, पोडियम से उतरते ही मिला उससे बड़ा सरप्राइज

Published : Aug 03, 2024, 03:25 PM IST
Chinese Shuttler Huang Yaqiong

सार

Paris Olympics 2024 में बैडमिंटन मिक्सड कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतने के बाद चीनी बैडमिंटन स्टार हुआंग याकिओंग को उनके बॉय फ्रेंड और साथी खिलाड़ी लियू युचेन ने प्रपोज किया था।

वायरल न्यूज । चीनी शटलर हुआंग याकियोंग ( Chinese Shuttler Huang Yaqiong ) को पेरिस ओलंपिक ( Paris Olympics 2024 ) में गोल्ड जीतने के बाद ड्रीम मैरिज प्रपोजल मिला है। कुछ समय के लिए तो वे शॉक्ड रह गईं। हालांकि उन्होंने जल्द ही खुद को संभाल लिया । पूरी दुनिया में ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 

पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन मिक्सड कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतने के बाद चीनी बैडमिंटन स्टार हुआंग याकिओंग को उनके बॉयफ्रेंड और टीम के प्लेयर लियू युचेन ने प्रपोज किया ।

हुआंग याकियोंग को मिली दुगुनी खुशी 

चीनी बैडमिंटन स्टार हुआंग याकियोंग ने पेरिस ओलंपिक में मिक्सड डबल में गोल्ड मेडल जीता, तो वह खुशी से झूम उठीं, हालांकि इसके बाद उन्हें सरप्राइज का डबल डोज मिल गया। मेडल सेरेमनी के बाद जब हुआंग पोडियम से उतरीं, तो उनके बॉयफ्रेंड और साथी चीनी शटलर लियू युचेन ने उन्हें  प्रपोज किया। लियू ने घुटनों पर बैठकर हुआंग को मैरिज प्रपोजल दिया।

ड्रीम प्रपोजल मिला तो भर आईं हुआंग याकियोंग की आंखें

हुआंग याकियोंग अपने लवर को इस तरह सामने देख एकदम हक्का-बक्का रह गईं। दरअसल  चारों तरफ भीड़-भाड़ थी, पूरी मीडिया ओलम्पिक विनर को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। इस दौरान  लियू युचेन ने अपनी फ्रेंड को गुलदस्ता दिया, पेंट की जेब से रिंग निकाली और घुटनों पर बैठकर हुआंग को शादी के लिए प्रपोज किया।

बैडमिंटन प्लेयर इस दौरान चेहरे पर दोनों हाथ रखकर बस इन पलों को महसूस करती रहीं । पूरी दुनिया के सामने इस तरह के प्रपोजल को देख उनकी आंखों में आंसू आ गए। आखिरकार हुआंग ने अपने हाथ और रिंग फिंगर को आगे बढ़ाकर इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया । सभी लोगों ने क्लैपिंग करके इस कपल को बधाइयां दीं।
 

 

ये भी पढ़ें -

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली