
वायरल न्यूज । भारत में दुल्हन को बेहद कोमल, मासूम माना जाता है। ससुराल पहुंचते ही उसका ग्रेंड वेलकम किया जाता है। नई बहू यहां बहुत संभल-संभलकर चलती है। हर बात को सधे अंदाज में कहती है। लेकिन यहां जिस दुल्हन की हम बात करे रहे हैं, वो तो इन सब बातों से एकदम उलट ही चलती दिख रही है। वीडियो आपको सरप्राइज कर सकता है।
नई नवेली दुल्हन लगा रही थी ससुराल में सुट्टा
एक नई नवेली दुल्हन का अपने ससुराल में स्मोकिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, इसपर खूब व्यूज मिल रहे हैं। क्लिप में दुल्हन को अपने ससुराल के एक कमरे के अंदर सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस दौरान उसके पति के अचानक से कमरे में आने की आहट होती है तो वह जल्दी से सिगरेट फेंक देती हैं। महिला घबराई हुई दिखती है, हालांकि पति के खटखटाने पर वह दरवाजा खोल देती है। इसके बाद ये रील खत्म हो जाती है।
वायरल हुआ दुल्हन का सिगरेट पीते हुए वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सीमा मीना ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उनके करीब 59.8 हजार फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो को 3.9 मिलियन बार देखा गया है । इस क्लिप को 148 हजार यूजर्स ने रिशेयर किया है। इस वीडियो को 109 हजार लाइक्स मिले हैं, वहीं इस पर हजारों लोगों ने कॉमेन्ट भी किया है।
इन्फ्लुएंसर सीमा मीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मोकिंग करते कई रील शेयर की गई हैं। कार में बैठकर सुट्टा लगाते हुए उनकी ये क्लिप खूब वायरल हुई थी। सोशल मीडिया स्टार इस तरह के वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें -
इतनी मामूली सी बात पर थाने पहुंच गई पत्नी, पति से की ये डिमांड
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News