सार
ट्रेंडिंग डेस्क, husband did not get the saree wife filed police complaint । उत्तर प्रदेश के आगरा में, एक महिला ने पति के खिलाफ बेहद मामूली बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि हसबैंड ने उसे साड़ी नहीं दिलाई है। इस वजह से वो थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। इस मुद्दे को लेकर उनके बीच आए दिन लड़ाइयां होती हैं । अब वो अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराना चाहती है। पुलिस ने महिला की शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में रिफर कर दिया।
महिला ने की पुलिस के दखल की मांग
आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में भी महिला ने एक बार फिर ये वही शिकायत दोहराई की उसका पति साड़ी दिलाने में आनाकानी करता है। उसकी शादी 2022 में हुई है, इसके बाद वो घरेलू हिंसा का शिकार है। हालांकि उसकी असली शिकायत साड़ी को लेकर ही है। महिला ने अधिकारियों से कहा कि वो काफी लंबे वक्त से नई साड़ी की डिमांड कर रही है। लेकिन पति के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। अब वो छोटी-छोटी जरुरतों के लिए रिक्वेस्ट करके थक गई है। वो चाहती है कि पुलिस इस मामले में दखल दे।
पत्नी छिप-छिपकर करती है फोन पर बातें
वहीं परिवार परामर्श केंद्र में पति ने भी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वाइफ अक्सर रात में किसी से फोन पर बात करती है। पूछने पर इसका कोई जवाब नहीं देती है।
परिवार परामर्श केंद्र में एक्सपर्ट ने इस जोड़े के बीच सुलह कराने की कोशिश की। हालांकि पत्नी की ये शर्त थी कि पहले उसे साड़ी दिलाई जाए, इसके बाद ही वो अपनी शिकायत वापल लेगी। वहीं पत्नी की जिद के आगे पति ने सरेंडर कर दिया । ये जोड़ा खुशी-खुशी साथ में घर लौट गया।
कुरकुरे नहीं लाने पर भिजवा दिया तलाक का नोटिस!
आगरा में ही एक अन्य मामले में महिला ने स्नेक्स के पैकेट ना लाने पर तलाक की मांग की थी। दरअसल एक दिन उसका उसका पति कुरकुरे का पैकेट लाना भूल गया था। इस पर पत्नी भड़ककर अपने मायके चली गई थी, कुछ दिनों बाद उसने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत देकर डिवोर्स की मांग की थी।
ये भी पढ़ें -
ऑफिस मीटिंग में झूमकर नाचने लगी फीमेल एम्पलाई, ऐसा था Colleague का रिएक्शन