बेंगलुरु के पास मांड्या जिले में स्कूली बच्चों को नाली साफ करने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें सांप होने की आशंका थी। यह काम स्कूल की मेडम ने करवाया।
ट्रेंडिंग डेस्क, bengaluru school children forced to clean drain and serch snake : बेंगलुरु के नज़दीक मांड्या जिले में स्कूली बच्चों को नाली साफ करने के लिए मजबूर किया गया । वो भी तब जबकि उसमें सांप होने की आशंका जताई गई थी। बच्चों से काम किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल की मेडम ही ने करवया । खबर वायरल होने के बाद कर्नाटक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जांच का आदेश दिया है। इससे पहले बच्चों के माता-पिता ने मेडम की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग से की थी। कुछ वीडियो दिखाने के बाद शिक्षा विभाग ने टीचर से जवाब मांगा है।
स्कूली बच्चों का नाली साफ करने का वीडियो हुआ वायरल
मोबाइल कैमरों से लिए गए कई वीडियो में एक लड़का नाले में खड़ा होकर उसमें से गंदगी निकाल रहा है और इसी स्कूल की दो लड़कियाँ उसके पास खड़ी हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में, दो लड़के यहां से नाली का कचरा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं । वहीं टीचर अपने सुपरविज़न में बच्चों से काम करवा रही है । हालांकि वो नाली से दूरी ही बनाए रखी थी।
स्कूल टीचर ने वीडियो बनाने से किया मना
वहीं इस स्कूल टीचर ने वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक शख्स से कहा, "अगर आप इसे सूट करेंगे और उसे वायरल करेंगे। तो मैं स्कूल कैसे चला सकती हूं ? कल एक सांप आया था। हम और छात्र मिलकर यहां साफ-सफाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चों उम्र 10 वर्ष से कम दिखाई दे रहे हैं। वहीं फीमेल टीचर बच्चों को डायरेक्शन देती दिख रही है। शिक्षा विभाग ने इस मामले पर कहा कि जांच जारी है। बीईओ छुट्टी पर हैं, उनके लौटने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
नोट - वीडियो में नाबालिग होने की वजह उनकी पहचान उजागर ना हो इस वजह ये वीडियो खबर के साथ शेयर नहीं किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 100 से ज़्यादा बच्चों का पिता ! अब भाई-बहिनों को मिलवाएगा