सार
टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने खुलासा किया है कि उन्होंने शुक्राणु दान के माध्यम से सौ से ज़्यादा कपल को बच्चे पैदा करने में मदद की है। अब वे अपने बच्चों को आपस में जोड़ने के लिए डीएनए का सोर्स खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क, russian origin ceo of telegram claims he has over 100 biological kids reveals। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov, the founder of Telegram ) ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि दुनिया को 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं।
12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चों के पिता Pavel Durov
ड्यूरोव ने खुलासा किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा कपल को बच्चे पैदा करने में मदद की है। उन्होंने अपने बच्चों को आपस में कनेक्ट करने के लिए डीएनए का सोर्स ( source his DNA ) के बारे में खुलासा करने की प्लानिंग की है। हालांकि उनकी ये कोशिश कई परिवार की सीक्रेट कोओपना कर सकती है।
5.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर किया पर्सनल लाइफ का सच
टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके 100 से ज्यादा बच्चे हैं। एक स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि "मुझे अभी बताया गया था कि मेरे 100 से ज्यादा बच्चे हैं। लोग ये सोच सकते हैं कि ये उस लड़के के लिए कैसे पॉसिबल है जिसने कभी शादी नहीं की है। वो सिंगल रहना ही पसंद करता है ?" उन्होंने टेलीग्राम पर एक लंबी पोस्ट के साथ अपने 5.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी बड़ी घटना शेयर की है।
सबसे पहले एक दोस्त ने मांगा था स्पर्म
पोस्ट में ड्यूरोव ने खुलासा किया कि कैसे 15 साल पहले उनके एक फ्रेंड ने उनसे शुक्राणु दान ( donate sperm ) करने की रिक्वेसट की थी। वो अपनी पत्नी के साथ किसी वजह से बच्चे पैदा नहीं कर सकते थे। "क्लिनिक के बॉस ने मुझे बताया कि "high quality donor material" की सप्लाई रेशो बहुत कम है। आप चाहे तो कई नि: संतान फैमिली की मदद कर सकते हैं। ड्यूरोव ने खुलासा किया उन्होंने 12 देशों में 100 से ज्यादा कपल को बच्चे पैदा करने में मदद की है। अब शुक्राणु दान ( sperm donation ) के जरिए उनके ढेर सारे biological बच्चे हैं, उन्होंने दुनिया के कई कपल को अपना स्पर्म डोनेट किया है।
वहीं अब ड्यूरोव ने अपने तमाम कॉन्टेक्ट को पब्लिकली करने की प्लानिंग की है। वे चाहते हैं कि बच्चे अपने भाई- बहिनों के बारे में जानें।
ये भी पढ़ें-
Viral Video: फोर व्हीलर के सामने अचानक आ गए 13 शेर, हलक में आ गई जान