सार
ट्रेंडिंग डेस्क, 13 lions crossing road in gir national park । गुजरात के गिर नेशनल पार्क के पास 1 अगस्त की रात 13 शेरों के झुंड को सड़क पार करते देखा गया। सोमनाथ जिले के गिर गधादा गांव में फोर व्हीलर में बैठे एक शख्स ने ये अद्भुत नज़ारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। आमतौर पर शेर रात में ही जंगल में विचरते हैं। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में पूरे डिसीप्लेन के साथ वॉक करते हुए शेर कम ही दिखते हैं ।
शेरनी लेकर चली पूरा कुनवा
गुजरात के गिर नेशनल पार्क के पास 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरम्यानी रात 13 शेरों के झुंड को सड़क पार करते देखा गया। यह अद्भुत नजारा गिर सोमनाथ जिले के गिर गधादा गांव का है। शेरों में अक्सर वर्चस्व की जंग देती जाती है, लेकिन शेरनी के नेतृत्व ( Leadership ) में चल रहे ये युवा शेर पूरी तरह डिसिप्लिन में नज़र आए हैं।
ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया वीडियो
दरअसल स्थानीय ग्रामीण ( local villagers ) अपनी फोर व्हीलर से जा रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर की निगाह रास्ता पार कर रहे शेरों पर पड़ी, उसने तत्काल ब्रेक लगाया। उस दौरान ये जीप शेरों से सुरक्षित दूरी पर थी। हालांकि गाड़ी की हेडलाइट शेरों पर पड़ रही थी। जिससे उनकी तादाद साफ नज़र आ रही थी। इस झुंड में सबसे आगे एक शेरनी चल रही थी। उसके पीछे यंग लॉयन और कुछ छोटे शावक भी थे। पीछे एक बूढी शेरनी सभी को संभालकर आगे चलने का मैसेज दे रही थी। एक जीप सवार ने इन्हें गिनने की कोशिश की तो उसे कुल 13 शेर यहां दिखाई दिए। हालांकि ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि वीडियो खत्म होने से पहले कुछ शेर अंधेरे में थे, जिनकी धुंधली तस्वीर दिख रही थी। बहरहाल इतनी बड़ी तादाद में शेरों के शावक देखकर वन विभाग जरुर खुश हो रहा होगा।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
इंरनटेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स ने लिखा, “मैं बहुत सी जंगल सफ़ारियों पर गया और मैंने जो सबसे बड़ा सीन देखा वह इंटरनेट पर है ? एक mama lion को पूरे ग्रुप को किस तरह मेंटेन करके चल रहा है, बेहद यूनिक ।
एक दूसरे यूजर ने लिखा “13 शेर…Are you kidding me!!!! खैर, अगर आप इसे मज़ाक समझ रहे हैं तो बता दें कि गिर यहां से कोई ज्यादा दूर नहीं है। बावजूद इसके इतनी बड़ी तादाद में शेर देखना बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है।
Gir National Park में बढ़ी शेरों की तादाद
गिर राष्ट्रीय उद्यान ( Gir National Park ) एशियाई शेरों का अंतिम बचा हुआ नेचुरल होम है। 2020 में की गई जनगणना के मुताबिक, इस इलाके में 674 शेर है। ये 2015 के मुकाबले 29% ज्यादा थे। उस समय इनकी संख्या 523 हो गई थी।
ये भी पढ़ें -
गुफा में नागिन बनी लड़की ! 3 महीने से थी लापता, Viral हुआ Video