Railway Track पर सिलेंडर, जिंदा मुर्गा बांधता था गुलजार शेख,चौंका देगी वजह

Published : Aug 02, 2024, 09:33 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 10:48 AM IST
YouTuber Gulzar Sheikh

सार

रेलवे पुलिस फोर्स ने 24 साल के यूट्यूबर गुलजार शेख को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे ट्रैक पर  गैस सिलेंडर, चिकन रखकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था ।

ट्रेंडिंग डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक यूट्यूबर को रेलवे की सेफ्टी के खिलाफ काम करने के लिए अरेस्ट किया गया है। गुलजार शेख नाम का ये शख्स सूनी जगहों पर रेल पातों के साथ छेड़छाड़ करता था। वो बकायदा का इसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया  अकाउंट पर शेयर करता था ।

रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर, साइकिल रखकर बनाता था रील

रेलवे के सुरक्षा बलों ने ट्रैक   पर पत्थर, गैस सिलेंडर और साइकिल रखकर वीडियो बनाने के आरोप में गुलजार शेख को गिरफ्तार किया है । रेलवे पुलिस बल ने ट्रैक पर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश करने के आरोप मेंइस शख्स को अरेस्ट किया है।

यूट्यूब से मोटी कमाई करने के लिए बनाता था रिस्की वीडियो

24 साल का गुलज़ार रील वायरल करने और पॉप्युलैरिटी बटोरने के लिए ऐसे विवादास्पद वीडियो बनाता था। अधिकांश वीडियो लाल गोपालगंज में फिल्माए गए थे। रेलवे पुलिस ने इस शख्स से पूछताछ में ये जानकारी शेयर की हैं कि वो यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए ऐसी रील बनाता था।

 

 

रेलवे सुरक्षा बल को सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कहा था कि ऐसी घटनाओं से दुर्घटना हो सकती है। वहीं पोस्ट में कहा गया, "यह यूपी के लालगोपालगंज के मिस्टर गुलजार शेख हैं, जो यूट्यूब मनी के लिए ट्रेनों के आगे बेतरतीब चीजें रख देते हैं। वह हजारों यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।" इसके बाद आरपीएफ के लखनऊ डिवीजन ने आरपीएफ पोस्ट-कुंडा के तहत गुलजार शेख के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147, 145, 153 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- 

नोट पर गांधी जी की हमेशा इस अंदाज़ की ही तस्वीर क्यों, छात्र का दिलचस्प जवाब

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video