पाकिस्तान में जगन्नाथ यात्रा, भौचक्के रह गए लोग,कहा- अब तो खुश हो

Published : Aug 02, 2024, 08:20 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 12:20 PM IST
jagannath rath yatra

सार

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भक्तों का उत्साह देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए ।

ट्रेंडिंग डेस्क । पाकिस्तान में जहां लोगों के अधिकार सुरक्षित नहीं हैं। वहां हिंदू अपनी धार्मिक यात्रा निकाल रहे हैं। इस इस्लामिक राष्ट्र में स्थानीय हिंदुओं ने बड़ी धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली । रथ को गेंदा के फूलों से सजाया गया था। रैली में पाकिस्तानी झंडा हवा में लहराता हुआ देखा जा सकता है।
 99 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच हिंदुओं द्वारा मनाई जा रही पुरी की प्रसिद्ध रथ यात्रा को देखकर नेटिज़न्स आश्चर्यचकित हो गए।  कथित तौर पर रथ यात्रा सिंध की राजधानी कराची में आयोजित की गई थी।
 

 

 


पाकिस्तान में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा  है। कई  ऑनलाइन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान की सड़कों पर हिंदुओं को भक्तों को भक्ति गीत गाते हुए और पारंपरिक साड़ी और सलवार सूट पहने महिलाओं को भजनों पर नाचते हुए दिखाया गया है।  रथ को फूलों से सजाया गया है और पाकिस्तानी झंडा भी हवा में लहराता हुआ देखा गया। इस्लामिक राष्ट्र में हिंदुओं द्वारा मनाई जा रही पुरी की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखकर इंटरनेट यूजर्स बेहद सरप्राइज़ रह गए। कथित तौर पर रथ यात्रा सिंध की राजधानी कराची में आयोजित की गई थी। इस दौरान कई लोग जरुरतमंदों को पानी की बोतलें बांटते भी दिखे।

कम से कम पाकिस्तान में तो खुश हैं हिंदु
इंस्टाग्राम यूजर  vikash_vada and nickyeditss ने वीडियो क्लिप शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक मुस्लिम यूजर alizaakhan0479 ने पोस्ट रिएक्ट करते हुए कहा कि हिंदू कम से कम पाकिस्तान में तो खुश हैं। वरना इंडिया में तो हिंदू हमेशा खतरे में ही होता है। एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “यह हमारा कराची है, सम्मान,'' तीसरे ने कहा, "एक भारतीय मुस्लिम के रूप में, इससे मेरा दिल खुश हो गया।"
ये भी पढ़ें- 

सांप तलाशने मेडम ने बच्चों को उतारा नाली में, फिर जो हुआ वो....

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन