
ट्रेंडिंग डेस्क । पाकिस्तान में जहां लोगों के अधिकार सुरक्षित नहीं हैं। वहां हिंदू अपनी धार्मिक यात्रा निकाल रहे हैं। इस इस्लामिक राष्ट्र में स्थानीय हिंदुओं ने बड़ी धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली । रथ को गेंदा के फूलों से सजाया गया था। रैली में पाकिस्तानी झंडा हवा में लहराता हुआ देखा जा सकता है।
99 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच हिंदुओं द्वारा मनाई जा रही पुरी की प्रसिद्ध रथ यात्रा को देखकर नेटिज़न्स आश्चर्यचकित हो गए। कथित तौर पर रथ यात्रा सिंध की राजधानी कराची में आयोजित की गई थी।
पाकिस्तान में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। कई ऑनलाइन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान की सड़कों पर हिंदुओं को भक्तों को भक्ति गीत गाते हुए और पारंपरिक साड़ी और सलवार सूट पहने महिलाओं को भजनों पर नाचते हुए दिखाया गया है। रथ को फूलों से सजाया गया है और पाकिस्तानी झंडा भी हवा में लहराता हुआ देखा गया। इस्लामिक राष्ट्र में हिंदुओं द्वारा मनाई जा रही पुरी की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखकर इंटरनेट यूजर्स बेहद सरप्राइज़ रह गए। कथित तौर पर रथ यात्रा सिंध की राजधानी कराची में आयोजित की गई थी। इस दौरान कई लोग जरुरतमंदों को पानी की बोतलें बांटते भी दिखे।
कम से कम पाकिस्तान में तो खुश हैं हिंदु
इंस्टाग्राम यूजर vikash_vada and nickyeditss ने वीडियो क्लिप शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक मुस्लिम यूजर alizaakhan0479 ने पोस्ट रिएक्ट करते हुए कहा कि हिंदू कम से कम पाकिस्तान में तो खुश हैं। वरना इंडिया में तो हिंदू हमेशा खतरे में ही होता है। एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “यह हमारा कराची है, सम्मान,'' तीसरे ने कहा, "एक भारतीय मुस्लिम के रूप में, इससे मेरा दिल खुश हो गया।"
ये भी पढ़ें-
सांप तलाशने मेडम ने बच्चों को उतारा नाली में, फिर जो हुआ वो....
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News