
ट्रेंडिंग डेस्क stray dogs attack elderly woman rajanna sircilla Karimnagar : करीमनगर के राजन्ना सिरसिला जिले ( Rajanna Sircilla district ) में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 82 वर्षीय एक महिला पर उसकी झोपड़ी में बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 7 जुलाई को दी गई जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला मुस्ताबाद मंडल मुख्यालय के सेवालाल थांडा इलाके में अपनी झोपड़ी में सो रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके कई अंगों को कुत्ते खा गए थे। महिला का शव बेहद बुरी हालत में मिला है।
एसपी ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन ने कहा, "वह झोपड़ी में सो रही थी, तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड झोपड़ी में घुस गया और उस पर हमला कर दिया।" उस दौरान वहां कोई और मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि पास में रहने वाले इसके परिजन पास में ही रहते थे। लेकिन उन्होंने घटना के एक दिन बाद उसके शव को देखा। पुलिस ने बताया कि मारी गई महिला के बेटे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 194 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
लोकल लोगों ने कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की कि नगर निगम और विभाग जुड़े आधिकारी तत्काल आवारा कुत्तों को यहां से हटाएं। यहां आए दिन कुत्ते राहगीरों को काट लेते हैं। बारिश में ये समस्या बढ़ जाती है। वहीं अस्पतालों में रैबीज की टीका तक उपलब्ध नहीं होता है, जिससे कुत्तों के शिकार लोगों की जान पर बन आती है।
इंसानों पर हमलावर हो रहे कुत्ते
हाल ही में गुजरात के मोरबी में एक सिरेमिक फैक्ट्री में आवारा कुत्ते ने दो साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी।
राजस्थान के बूंदी जिले में खेत जा रहे एक 12 साल के लड़के को तीन आवारा कुत्तों ने मिलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। कुत्तों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ये भी पढ़ें-
नोट पर गांधी जी की हमेशा इस अंदाज़ की ही तस्वीर क्यों, छात्र का दिलचस्प जवाब
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News