ब्रिटेन के कॉर्नवाल में मिली मंदिर जैसी गुफा ! अंदर जाते ही चौंक गया शख्स

Published : Aug 02, 2024, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 11:41 AM IST
Cornwall cave

सार

ब्रिटेन के कॉर्नवाल में एक शख्स को सदियों पुरानी बेहद अनोखी cave मिली है। ये शख्स इसमें काफी दूर तक चला गया लेकिन उसे इसका कहीं अंत ही नज़र नहीं आया। भारत के मंदिर स्टाइल की गुफा को देखकर लोग सरप्राइज रह गए ।   

ट्रेंडिंग डेस्क, unique ancient cave discovered in Britain cornwall । ब्रिटेन के कॉर्नवाल में एक आदमी को सदियों पुरानी बेहद अनोखी गुफा मिली है। ये शख्स इसमें काफी दूर तक चला गया लेकिन उसे इसका कहीं अंत ही नज़र नहीं आया। आगे किसी खतरे की आशंका की वजह से ये लौट आया । इसने यहां एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें गुफा में साफ पानी भी भरा दिख रहा है। पानी इतना ज्यादा नहीं है कि इसमें चलने कमें कहीं कोई दिक्कत हो। शायद मोबाइल की टार्च की मदद से ये शख्स आगे बढ़ रहा था। गुफा में आगे जाकर पत्थरों का रंग भी बदलता है जो देखना बेहद दिलचस्प है।

गुफा में दिखा बेहद दिलचस्प सीन

victoria.exploria पर शेयर की गई इंस्टाग्राम पर में नीचे पानी से भरी एक अंधेरी संकरी गुफा दिखाई गई है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है यह गुफा संकरी होती जाती है। यहां एक अजीब सा साउंड भी सुना जा सकता है। जैसे- जैसे ये explorer आगे बढ़ता है, कैमरा का लेंस गुफा के अंदर चट्टानों के रंग में बदलाव को भी देखता है, उसे कैद कर लेता है। यह गुफा यूनाइटेड किंगडम के कॉर्नवाल में स्थित है।

गुफा का नहीं मिला अंत

इस क्लिप में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस गुफा का कोई अंत नहीं था। क्लिप में, वीडियोग्राफर काफी कोशिश करता है कि वो इस अंधेरी सुरंग के अंदर और गहराई तक जाता है लेकिन ऐसा लगता है कि यह और लंबी होती जा रही है। वीडियो कैप्शन में लिखा है, “यह सुरंग बस चलती रही। इस बार मुझे वापस जाना पड़ा, लेकिन मैं यह देखने के लिए वापस आऊंगा कि यह कहां जाता है!"

 

 

यूजर्स ने जताया आश्चर्य

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, इसने लोगों का ध्यान खींचा, जिसपर यूजर ने रिएक्ट किया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कॉमेन्ट किया, "क्या वह सोने की खदान है ?" । दूसरे यूजर ने लिखा, ''भाई क्या तुम्हें ऐसी जगहों पर जाने से डर नहीं लगता ?

ये भी पढ़ें-

Viral Video: फोर व्हीलर के सामने अचानक आ गए 13 शेर, हलक में आ गई जान

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन