मिस्र की सेबर फ़ेंसर नाडा हाफ़ेज़ ने 7 महीने की प्रेगनेंसी के बावजूद पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने राउंड 16 में जीत के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया।
ट्रेंडिंग डेस्क, nada hafez pregnant competing paris olympics 2024 । मिस्र की सेबर फ़ेंसर नाडा हाफ़ेज़ ( Nada Hafez ) सात महीने की प्रेगनेंट होने के बावजूद पेरिस ओलंपिक 2024 ( Paris Olympics 2024 ) में उतरने के बाद सुर्खियाँ बटोर रही हैं! 26 वर्षीय एथलीट ने महिलाओं की सेबर इंडीविजुअल कॉम्पीटिशन ( sabre individual competition ) के राउंड 16 के लिए अपनी Ability का ऐलान करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रेगनेंसा का ऐलान किया है।
नाडा हाफ़ेज़ ने किया अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान
नाडा हाफ़ेज़ ने अपनी पोस्ट पर लिखा “पोडियम पर आपको जो दो प्लेयर दिखाई देते हैं, वे एक्चुअल में तीन थे! हाफ़ेज़ ने इंस्टाग्राम पर कहा, यह मैं था, मेरा कॉम्पीटिटर और मेरी दुनिया में कदम रखने वाला बच्चा, लिटिल चाइल्ड !
नाडा हाफ़ेज़ ने आगे लिखा, “मॉय चाइल्ड और मेरे सामने काफी चैलेंजेस थे, चाहे वे फिजीकल और इमोशनल दोनों हालातों से मुझे सामना करना पड़ा था। प्रेगनेंसी में कई अप-डाउन आते हैं। ये लाइफ के लिए सबसे अहम मौका होता है। लेकिन प्लेयर के लिए इसके साथ बैलेंस भी बनाना पड़ता है। चुनौतियां होती हैं तो उसका सामना करने की हिम्मत भी आती है।
नाडा हाफ़ेज़ ने किया था बड़ा उलटफेर
हाफ़ेज़ ने ओलंपिक में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही दौर में उन्होंने अपनी मौजूदगी से कृपाण तलवारबाज़ी की दुनिया में तहलका मचा दिया था, एक ऐतिहासिक उलटफेर में उन्होंन विश्व के नंबर 10 प्लेयर एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 से हराया।
नाडा हाफ़ेज़ ने पति और फैमिली के सपोर्ट के लिए कहा थैंक्स
नाडा हाफ़ेज़ ने ओलम्पिक में अब तक अपनी प्रेगनेंसी की बात को लोगों के साथ शेयर नहीं किया था। दरअसल वे सही वक्त का इंतज़ार कर रहीं थीं । उन्होंने कहा कि प्रेगनेंसी के ऐलान का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था। हाफ़िज़ ने अपनी अब तक की जर्नी के लिए पति इब्राम इहाब और अपनी फैमिली के सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा है।
ये भी पढ़ें-
Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा पेरिस में इतिहास रचने को तैयार! Watch Video