सार

इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हो रही है जिसमें एक छात्र ने परीक्षा की कॉपी में प्रश्न का मजेदार उत्तर दिया है। सवाल था, "गांधीजी हर नोट पर क्यों हंसते हैं?"

ट्रेंडिंग डेस्क, currency note question student answer viral । जब से इंटरनेट पर रील बनाने का चलन आया है, क्रिएटिव लोगों के नए- नए आइडिया आपको सरप्राइज कर देते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील जमकर वायरल हो रही है। इसमें नोटों पर गांधी जी को लेकर सवाल किया गया था। इसे एक टेस्ट की कॉपी की तरह पेश किया गया  हालांकि ये किसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की करामात ज्यादा नज़र आ रही है।

हर नोट पर गांधी जी की मुस्कुराती ही तस्वीर क्यों

 सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट @rohit_hand_writing पर एक रील शेयर की गई है। इसमें एक छात्र की आंसरसीट की तस्वीर है जिसने ऑनलाइन तारीफें बटोरी हैं। एग्जॉम कॉपी में क्वशचन था : "गांधी जी हर नोट पर क्यों हंसते हुए दिखते हैं ?" इस पर जवाब लिखा हुआ था, "...क्योंकि अगर वह रोते तो नोट गीला हो जाता !" वीडियो में दावा किया गया है कि शिक्षक ने इस  उत्तर के  लिए छात्र को 10 में से 10 अंक दिए।


 आंसर सीट देख सरप्राइज हुई्ं मेडम, छात्र को मिले पूरे अंक

इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसे अब तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा, वाह गजब कर दिया, 'जैसा छात्र, वैसी मैडम' जिसने स्टूडेंट को 10 में से 10 अंक दे दिए।

इस अकाउंट पर इस जैसी कई रील शेयर की गई है। जिसमें आंसर सीट पर मज़ेदार आंसर नज़र आ रहे हैं। हालांकि ये रील के लिए ही बनाए गए लगते हैं। 

 

View post on Instagram
 

 

इंटरनेट यूजर्स  को ये रील भी बेहद पसंद आई थी।  इसमें कही गई बात लोगों को जंच गई । 

 

View post on Instagram
 


ये भी पढ़ें-

दुनियाभर में 100 से ज़्यादा बच्चों का पिता ! अब भाई-बहिनों को मिलवाएगा