नोट पर गांधी जी की हमेशा इस अंदाज़ की ही तस्वीर क्यों, छात्र का दिलचस्प जवाब

Published : Aug 02, 2024, 11:12 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 01:01 AM IST
fake notes

सार

इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हो रही है जिसमें एक छात्र ने परीक्षा की कॉपी में प्रश्न का मजेदार उत्तर दिया है। सवाल था, "गांधीजी हर नोट पर क्यों हंसते हैं?"

ट्रेंडिंग डेस्क, currency note question student answer viral । जब से इंटरनेट पर रील बनाने का चलन आया है, क्रिएटिव लोगों के नए- नए आइडिया आपको सरप्राइज कर देते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील जमकर वायरल हो रही है। इसमें नोटों पर गांधी जी को लेकर सवाल किया गया था। इसे एक टेस्ट की कॉपी की तरह पेश किया गया  हालांकि ये किसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की करामात ज्यादा नज़र आ रही है।

हर नोट पर गांधी जी की मुस्कुराती ही तस्वीर क्यों

 सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट @rohit_hand_writing पर एक रील शेयर की गई है। इसमें एक छात्र की आंसरसीट की तस्वीर है जिसने ऑनलाइन तारीफें बटोरी हैं। एग्जॉम कॉपी में क्वशचन था : "गांधी जी हर नोट पर क्यों हंसते हुए दिखते हैं ?" इस पर जवाब लिखा हुआ था, "...क्योंकि अगर वह रोते तो नोट गीला हो जाता !" वीडियो में दावा किया गया है कि शिक्षक ने इस  उत्तर के  लिए छात्र को 10 में से 10 अंक दिए।


 आंसर सीट देख सरप्राइज हुई्ं मेडम, छात्र को मिले पूरे अंक

इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसे अब तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा, वाह गजब कर दिया, 'जैसा छात्र, वैसी मैडम' जिसने स्टूडेंट को 10 में से 10 अंक दे दिए।

इस अकाउंट पर इस जैसी कई रील शेयर की गई है। जिसमें आंसर सीट पर मज़ेदार आंसर नज़र आ रहे हैं। हालांकि ये रील के लिए ही बनाए गए लगते हैं। 

 

 

इंटरनेट यूजर्स  को ये रील भी बेहद पसंद आई थी।  इसमें कही गई बात लोगों को जंच गई । 

 


ये भी पढ़ें-

दुनियाभर में 100 से ज़्यादा बच्चों का पिता ! अब भाई-बहिनों को मिलवाएगा

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी