वायरल न्यूज, Women were joking with the child on the escalator । शहरी जीवन पूरी तरह मशीनों पर बेस्ड हो गया है। हर काम के लिए अब ऑटोमैटिक मैकेनिज्म है। यूं तो धीरे-धीरे आम आदमी इसका एक्सपर्ट हो जाता है । लेकिन इतना कॉमन होने के बावजूद एस्केलेटर पर हादसे होते रहते हैं। साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए अक्सर एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां दो महिलाएं बच्चे समेत एस्केलेटर पर फिसल गईं। वे इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई। मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें संभाला नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
एस्केलेटर पर बच्चे के साथ मस्ती करते हुए रील बनवा रहीं थीं महिलाएं
मौजूदा दौर में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर का ट्रेंड बढ़ा है । लोग लिफ्ट का इंतजार करने की जगह एस्केलेटर से ही अप-डाउन करना पसंद करते हैं। हाल ही में दो महिलाएं भी रेलवे प्लेटफॉर्म में बच्चे के साथ दूसरी जगह जा रहीं थीं। वे एस्केलेटर पर चढ़ तो गईं, लेकिन यहां मस्ती करना उन्हें पड़ गया। दरअसल दोनों महिलाएं एस्केलेटर पर बच्चे को झूला झुलाने लगी। ऊपर खड़ा कोई शख्स इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान उनका बैलेन्स बिगड़ गया और वे एस्केलेटर पर गिर गई। इसके बाद तेजी से नीचे आने लगीं। बच्चा भी एस्केलेटर पर गिर गया, उसे भी चोट आईं। जैसे ही कर्मचारियों ने महिलाओं को गिरते देखा, वे तेजी से उन्हें बचाने के लिए दौड़े। हादसे में महिलाओं की जान तो बच गईं, लेकिन वे बुरी तरह घायल हो गई।
नेटीजन्स ने किया रिएक्ट
इस वीडियो पर नेटीजन्स ने महिलाओं को एस्केलेटर पर अलर्ट रहने की सलाह दी है। वहीं कुछ यूजर्स ने रील बनाने के चक्कर में हादसे को निमंत्रण देने की बात भी कही है। एक शख्स ने लिखा- रील बनाने के चक्कर में जान भी दे देंगी। दूसरे यूजर ने कहा- ये खुद तो मरेगी ही साथ में बच्चे को और लेकर मरेगी।
ये भी पढ़ें-
मासूम करता रहा मां को बचाने की कोशिश, वार्डन, रसोइया ने की टीचर की पिटाई