एस्केलेटर पर बच्चे के साथ मजाक, महिलाओं का मजाक पड़ा भारी, हलक में आ गई जान

Published : Aug 04, 2024, 07:00 AM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 02:10 AM IST
escalator

सार

मॉल में एस्केलेटर पर बच्चों के साथ मस्ती करना दो महिलाओं को महंगा पड़ा, जब वे बैलेंस बिगड़ने से गिर गईं। घटना में बच्चा भी घायल हुआ, कर्मचारियों ने तुरंत मदद कर गंभीर हादसा होने से बचाया।

वायरल न्यूज, Women were joking with the child on the escalator । शहरी जीवन पूरी तरह मशीनों पर बेस्ड हो गया है। हर काम के लिए अब ऑटोमैटिक मैकेनिज्म है। यूं तो धीरे-धीरे आम आदमी इसका एक्सपर्ट हो जाता है । लेकिन इतना कॉमन होने के बावजूद एस्केलेटर पर हादसे होते रहते हैं। साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए अक्सर एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां दो महिलाएं बच्चे समेत एस्केलेटर पर फिसल गईं। वे इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई। मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें संभाला नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
 
एस्केलेटर पर बच्चे के साथ मस्ती करते हुए रील बनवा रहीं थीं महिलाएं  

मौजूदा दौर में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर का ट्रेंड बढ़ा है । लोग लिफ्ट का इंतजार करने की जगह एस्केलेटर से ही अप-डाउन करना पसंद करते हैं। हाल ही में दो महिलाएं भी रेलवे प्लेटफॉर्म  में बच्चे के साथ दूसरी जगह जा रहीं थीं। वे एस्केलेटर पर चढ़ तो गईं, लेकिन यहां मस्ती करना उन्हें पड़ गया। दरअसल दोनों महिलाएं एस्केलेटर पर बच्चे को झूला झुलाने लगी। ऊपर खड़ा कोई शख्स इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान उनका बैलेन्स बिगड़ गया और वे एस्केलेटर पर गिर गई। इसके बाद तेजी से नीचे आने लगीं। बच्चा भी एस्केलेटर पर गिर गया, उसे भी चोट आईं। जैसे ही कर्मचारियों ने महिलाओं को गिरते देखा, वे तेजी से उन्हें बचाने के लिए दौड़े। हादसे में महिलाओं की जान तो बच गईं, लेकिन वे बुरी तरह घायल हो गई।

 

 

नेटीजन्स ने किया रिएक्ट

इस वीडियो पर नेटीजन्स ने महिलाओं को एस्केलेटर पर अलर्ट रहने की सलाह दी है। वहीं कुछ यूजर्स ने रील बनाने के चक्कर में हादसे को निमंत्रण देने की बात भी कही है। एक शख्स ने लिखा- रील बनाने के चक्कर में जान भी दे देंगी।  दूसरे यूजर ने कहा- ये खुद तो मरेगी ही साथ में बच्चे को और लेकर मरेगी। 

ये भी पढ़ें-

मासूम करता रहा मां को बचाने की कोशिश, वार्डन, रसोइया ने की टीचर की पिटाई

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली