वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का साइकिल के हैंडल पर दोनों हाथों के बल पर पैर ऊपर करके खड़ा हो जाता है। इसके बाद एक छोटा लड़का भी साइकलि के कैरियल पर सिर के बल खड़ा हो जाता है।
वायरल डेस्क, Two village boys showed tremendous stunt on bicycle । दुनिया में पेरिस ओलम्पिक 2024 ( Paris Olympics 2024 ) की धूम मची हुई है। खेलों के महाकुंभ में जिमनास्टिक प्लेयर्स के करतब देखकर तो लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। लेकिन भारत के गांवों की प्रतिभाएं भी कम नहीं हैं। इनके स्टंट देखकर तो ऐसा लगता है कि ये बच्चे भी इंटरनेशनल खिलाड़ियों से कम नहीं हैं।
साइकिल पर बच्चों का स्टंट रील हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस समय दो ग्रामीण बच्चों की रील खूब वायरल हो रही है। साइकिल पर किया गया स्टंट को देखकर लोग दंग हो गए हैं। मलखंभ पर तो आपने छोटे बच्चों को बॉडी का बैलेन्स जमाते हुए देखा होगा। लेकिन साइकिल पर हाथों के बल उलटे खड़े होने का स्टंट शायद ही आपने देखा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का साइकिल के हैंडल पर दोनों हाथों के बल पर पैर ऊपर करके खड़ा हो जाता है। इसके बाद एक छोटा लड़का भी साइकलि के कैरियल पर सिर के बल खड़ा हो जाता है।
बच्चों के बेहतर ट्रेनिंग दिए जाने की मांग
वीडियो क्लिप को एक्स पर @Gulzar_sahab अकाउंट पर शेयर किया गया है। ये रील खूब वायरल हो रही है। लोगों को बच्चों की ये प्रतिभा पसंद आ रही है। जिस तरह से उन्होंने संतुलन बनाया, उसे देखकर लोग उन्हें ओलंपिक में जाने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि जिम्नास्टिक में कुछ ऐसे ही करतब दिखाए जाते हैं।.वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि इन बच्चो को बेहतर तरीके से ट्रेंड किया जाए को इनका भविष्य संवर सकता है । वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इन ग्रामीण बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें -
मासूम करता रहा मां को बचाने की कोशिश, वार्डन, रसोइया ने की टीचर की पिटाई