सार

एक ही जगह पर एक सुला वाइनयार्ड्स और विपश्यना का साइन बोर्ड, ये इशारा करता है कि आपको खुद अपनी राह तय करनी है । दिमाग को शून्य करना है या अंधेरे से बाहर निकलने के लिए अब कोशिश करने का वक्त आ गया है।

वायरल न्यूज, nashik wine shop vipassana center viral news । नासिक, महाराष्ट्र में एक ही जगह पर दो अपोजिट साइन बोर्ड लोगों को चौंका रहे  हैं । यहां एक तरफ शराब की दुकान है तो दूसरी तरफ विपश्यना केंद्र का इंडीकेशन दिया गया है। वहीं  अब ये पियक्कड़ों को तय करना है कि वे सुला वाइनयार्ड्स की तरफ जाकर खुमारी में खो जाते हैं, या नासिक विपश्यना केंद्र में जाकर अपनी आगे की लाइफ को ट्रैक पर लाना चाहते हैं ।                         
शराब और नशा मुक्ति केंद्र का साइन बोर्ड कर देता है कनफ्यूज               
इस दुनिया में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की बातें एक ही जगह देखने  मिल जाती हैं ।  अब देखिए ना कुछ लोग अपन गम को भुलाने के लिए मयखाने का रुख करते हैं। वहीं शराबियों की फैमिली की कोशिश होती है कि किसी तरह नशे की आदत से अपनों को मुक्ति दिला दें। अब तो शराब से छुटकारा दिलाने के लिए कई सेंटर संचालित किए जाते हैं । हालांकि ये दोनों ही जगह यदि आसपास हो तो लोगों का कनप्यूजन बढ़ जाता है ।


Caption, please pic.twitter.com/EeycEuDMg3



सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई मिली भगत

एक ही जगह पर दो विपरीत ख्यालों वाले वीडियो देखकर नेटीजन्स जमकर कॉमेन्ट कर रहे  हैं। ज्यादातर यूजर्स ने इस प्री प्लान्ड बताया है। कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि लोग पहले शराब पीने जाएंगे, फिर उनकी फैमिली वाले उसे विपश्यना सेंटर ले जाएंगे । दोनों की दुकानदारी ऐसी फलती फूलती रहेगी। वहीं एक यूजर ने कहा कि अक्सर शराब दुकानों के पास नशा मुक्ति केंद्र के बोर्ड दिख जाते हैं। इसमें कोई बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है। एक यूजर ने पंकज उधास की पॉप्युलर गजल का मुखड़ा का इस्तेमाल करते शायराना अंदा़ज में कहा, एक तरफ उसका घर, एक तरफ मयकदा। बहरहाल ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है ।   

ये भी पढ़ें- 

गांव के लड़कों ने दिखाए ऐसे करतब, फैंस बोले- Paris Olympics 2024 बुला रहा है