
वायरल डेस्क. फिल्म पठान और उसके विवादित गाने 'बेशर्म रंग' का बुखार अभी भी नहीं उतरा है। इस गाने पर दीपिका के डांस मूव्स देखकर कंटेन्ट क्रिएटर्स और डांसर्स ने खूब वीडियो बनाए और ये सिलिसिला अभी थमा नहीं है। इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक देसी डांसर अपने 'बेशर्म रंग' डांस से छाई हुई हैं। डांसर ने रेड ड्रेस में ऐसी अदाएं दिखाईं कि फैंस उनके दीवाने हो गए।
ये वायरल वीडियो है यूट्यूब कंटेन्ट क्रिएटर शनेले बैल (Shanelle Bell) का। शेनेले इसी तरह कई बॉलीवुड गानों पर हॉट ड्रेसेज पहनकर डांस वीडियो बनाती हैं। इस वीडियो को अबतक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। देखें वीडियो...
अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…