पिंक साड़ी में भाभी ने दिखाए झन्नाटेदार मूव्स, देखें जबरदस्त Viral Video

Published : Sep 09, 2024, 01:11 PM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 02:42 PM IST
bhabhi dance in pink saree

सार

पिंक साड़ी और ब्लाऊज में एक भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरतालिका तीज के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस महिला ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'ड्राइव' के गाने 'मखना' पर परफॉर्म किया।

वायरल न्यूज, bhabhi dance in pink saree hartalika teej performance । शादी के बाद औरतों में एक फ्रीनेस आ जाती है। यदि ससुराल में फ्रीडम मिलती है तो भाभियों के हुनर को भी पंख लग जाते हैं। यदि भाभियों को डांस का शौक है तो वो कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। यहां हम आपको भाभियों के कुछ ऐसे डांस परफॉरमेंस के वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देख आप भी वाह- वाह करने लगेगें। साड़ी पहनकर कमर लचकाने वाली ये अदाएं किसी को भी अपना दीवान बना सकती है।

पिंक साड़ी में दिखाए झन्नाटेदार मूव्स

partysewa इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में पिंक साड़ी और ब्लाऊज में भाभी का जोरदार डांस यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस महिला ने दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ड्राइवके मखना सॉन्ग पर परफॉरमेंस दी है। हरतालिका तीज पर महिलाओं द्वारा आयोजित एक इवेंट में भाभी का ये अंदाज देखकर लोग दंग रह गए ।

भाभी का डांस देख यूजर्स ने भरी आह

पिंक साड़ी वाली भाभी के डांस को 2.25 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। नेटीजन्स इस क्लिप पर जोरदार कॉमेन्ट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आपने तो पूरा स्टेज हिला दिया... क्या अदा क्या जलवा तेरा पारो । वहीं दूसरे यूजर ने कहा- भाभीजान अब क्या जान लोगी....हालांकि पोस्ट पर कॉमेन्ट को हाइड कर दिया गया है।

 

 

भाभियों के डांस वीडियो  अक्सर वायरल हो जाते हैं। खोल दे किबाड़, लाया लहंगा  जालीदार गााने पर काली साड़ी में डांस कर रही इस भाभी के वीडियो को 4.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  अपने दो देवरों के साथ कदमताल कर रही भाभी का अंदाज और अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।  

ये भी पढ़ें - 

लंग्स के अंदर कॉकरोच ने बसा रखी थी पूरी फैमिली ! ऐसे हुई पहचान, चौंके डॉक्टर


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो