पिंक साड़ी में भाभी ने दिखाए झन्नाटेदार मूव्स, देखें जबरदस्त Viral Video

पिंक साड़ी और ब्लाऊज में एक भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरतालिका तीज के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस महिला ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'ड्राइव' के गाने 'मखना' पर परफॉर्म किया।

वायरल न्यूज, bhabhi dance in pink saree hartalika teej performance । शादी के बाद औरतों में एक फ्रीनेस आ जाती है। यदि ससुराल में फ्रीडम मिलती है तो भाभियों के हुनर को भी पंख लग जाते हैं। यदि भाभियों को डांस का शौक है तो वो कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। यहां हम आपको भाभियों के कुछ ऐसे डांस परफॉरमेंस के वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देख आप भी वाह- वाह करने लगेगें। साड़ी पहनकर कमर लचकाने वाली ये अदाएं किसी को भी अपना दीवान बना सकती है।

पिंक साड़ी में दिखाए झन्नाटेदार मूव्स

Latest Videos

partysewa इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में पिंक साड़ी और ब्लाऊज में भाभी का जोरदार डांस यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस महिला ने दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ड्राइवके मखना सॉन्ग पर परफॉरमेंस दी है। हरतालिका तीज पर महिलाओं द्वारा आयोजित एक इवेंट में भाभी का ये अंदाज देखकर लोग दंग रह गए ।

भाभी का डांस देख यूजर्स ने भरी आह

पिंक साड़ी वाली भाभी के डांस को 2.25 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। नेटीजन्स इस क्लिप पर जोरदार कॉमेन्ट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आपने तो पूरा स्टेज हिला दिया... क्या अदा क्या जलवा तेरा पारो । वहीं दूसरे यूजर ने कहा- भाभीजान अब क्या जान लोगी....हालांकि पोस्ट पर कॉमेन्ट को हाइड कर दिया गया है।

 

 

भाभियों के डांस वीडियो  अक्सर वायरल हो जाते हैं। खोल दे किबाड़, लाया लहंगा  जालीदार गााने पर काली साड़ी में डांस कर रही इस भाभी के वीडियो को 4.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  अपने दो देवरों के साथ कदमताल कर रही भाभी का अंदाज और अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।  

ये भी पढ़ें - 

लंग्स के अंदर कॉकरोच ने बसा रखी थी पूरी फैमिली ! ऐसे हुई पहचान, चौंके डॉक्टर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईकोर्ट ने दी जमानत फिर भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet