बच्चों ने सुना दी ऐसी क्या बात, खुला रह गया प्रेमानंद महाराज का मुंह

Published : Sep 08, 2024, 08:31 PM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 09:14 PM IST
premanand maharaj

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज एक बच्ची और लड़के द्वारा प्रस्तुत राधे-कृष्ण रैप गीत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

वायरल न्यूज, premanand maharaj listens kids radhe krishna rap song । भारत में प्रवचन देने वाले महात्मा का बहुत क्रेज है। इस समय तो कई ऐसे संत हैं जिनकी सोशल मीडिया पर रील वायरल हो रही हैं । प्रेमानंद महाराज भी बेहद चर्चित और फैंस के बीच बेहद पॉप्युलर संत हैं। उनके प्रवचन की रील्स खूब वायरल होती है। हालांकि ऐसा मौका कम आता है जब प्रेमानंद महाराज किसी को बड़े ध्यान से सुन रहे हो।

भक्ति गीत को रैप सॉन्ग  में किया पेश 

बच्चे बहुत क्यूट होते हैं, वे कोई बात कहते हैं तो किसी का ध्यान उस और चला जाता है। वहीं बच्चे कुछ यूनिक पेश कर रहे हों तो दिलचस्पी बढ़ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्लिप में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची और लड़का राधे-कृष्ण की कथा को रैप सॉन्ग के रूप में पेश कर रहे हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज तो मुंह खोलकर उनकी कला को सुन रहे हैं, उसे महसूस कर रहे हैं।

बच्चों की परफॉरमेंस देख मूड में आए प्रेमानंद महाराज

वायरल वीडियो में 8 से 9 साल का एक लड़का और 6 से 7 साल की बच्ची भजन को रैप स्टाइल में पेश कर रजॉय कर रहे हैं। कुछ जगहों पर तो वे बादशाह की तरह मूव करते दिख रहे हैं। मंद-मंद मुस्कुरा करके अपने एक्सप्रेशन भी दे रहे हैं। वहीं दोनों बच्चे बेधड़क अपनी परफॉरमेंस दे रहे हैं। वहीं उनके पेरेंटस पीछे खड़े होकर बच्चों को एनकरेज कर रहे हैं।

 



वायरल पोस्ट को कुछ घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा-  संस्कार और परवरिश का अद्भुत संगम । दूसरे एक शख्स ने कहा - जब दुनिया वेस्टर्न के कल्चर में डूब मर रही है, ऐसे में बच्चों की ये क्रिएटविटी बड़ी सीख देेती है।   

ये भी पढ़ें- 

Vande Bharat मैं ही लेकर जाऊंगा! दर्जनों लोको पायलटों में धक्कामुक्की, जानें वजह

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़