
वायरल न्यूज, cockroach found living inside man body china weird case । चीन में एक 58 वर्षीय शख्स की बॉडी में कॉकरोच ने अपना घर- परिवार बसा रखा था। काफी दिनों से उसे बॉडी के अंदर कुछ रेंगेने जैसा महूसस हो रहा था। कुछ दिनों तक अवॉइड करने के बाद आखिरकार उसने जांच कराने का फैसला किया था । एक लोकल चायना न्यूज आउटलेट के मुताबिक इस शख्स को सोते समय अक्सर नाक पर कुछ रेंगने का अहसास होता था। वो इसके लिए कई बार छींकता भी था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके कुछ दिनो बाद उसके मुंह से हमेशा एक अजीब से गंध आने लगी थी। खरास करने पर यलो बलगम आने लगा। इसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचा था।
डॉक्टर भी नहीं पकड़ पा रहे थे मर्ज
चीन के हैनान प्रांत के हाइकोउ के इस शख्स ने हैनान हॉस्पिटल में चेकअप कराया था । इसके बाद उन्होंने एक ENT doctor से एडवाइज ली थी । शुरुआती जांच में कोई आसामान्य बात सामने नहीं आई थी। लेकिन कुछ गड़बड़ है इसका अंदेशा हो गया था। इसके बाद पेशेंट ने एक्सपर्ट डाक्टर लिन का ट्रीटमेंट शुरु किया था । डॉ. लिन ने लंग्स का सीटी स्कैन किया, जिसमें राइट लंग्स के लोब के पीछे के बेसल पार्ट में एक धुंधलापन नजर आया था । इससे पता चला कि कोई एक्स्ट्रानल चीज यहां फंसी हुई है।
कॉकरोच ने बनाया लंग्स में घर
डॉ. लिन की एढवाइज पर इसकी ब्रोंकोस्कोपी की गई, इस दौरान उनके ब्रोन्कस में पंखों वाला कुछ देखी गई। हालांकि उसकी पूरी बॉडी कफ से ढकी हुई थी। कफ को हटाने के बाद, पता चला कि यह एक जिंदा कॉकरोच था।'' इसके बाद श्वासनली से इस कीट को सावधानी से निकाला गया, फिर लंग्स को बहुत अच्छी तरह से साफ किया गया था। उसके मुंह से जो लगातार दुर्गंध आ रही थी, वो भी चली गई थी। कुछ दिनों के बाद इस शख्स को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें-
Vande Bharat मैं ही लेकर जाऊंगा! दर्जनों लोको पायलटों में धक्कामुक्की, जानें वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News