जब Tiger करने लगा बच्चे की नकल, दिन बना देगा ये Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बाघ और बच्चे के बीच अनोखी जुगलबंदी देखने को मिल रही है। पिंजरे में बंद बाघ बच्चे की हरकतों की नकल करता है और दोनों के बीच एक अलग ही तरह का रिश्ता दिखाई देता है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 8, 2024 10:29 AM IST / Updated: Sep 09 2024, 10:35 AM IST

वायरल न्यूज, tiger and child cute banter zoo । जंगल हो या पिंजरा बाघ शिकार करना नहीं छोड़ता। इस हिंसक जीव को कूल अंदाज में देखना विलक्षण मौका होता है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में एक बाघ और बच्चे की जुगलबंदी देख दिल खुश हो जाएगा। आमतौर पर पिंजरे में कैद बाघ बहुत कम रिएक्ट करते हैं, यदि गुस्सा आ जाए तो कांच की दीवारों पर ही हमलावार हो जाता हैं, लेकिन सामने कोई बच्चा उसे चिढा रहा हो तो उनका रिएक्शन कैसा होता है, इसे अब इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वायरल वीडियो से ही समझा जा सकता है।

टाइगर की क्यूट अदाएं देख बन जाएगा दिन

Latest Videos

@TheFigen_एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो एक जू का है। जिसमें कांच की दीवार के पीछे बारी- भरकम बाघ विचरते दिख रहा है। वहीं मिरर वॉल के इस तरफ एक क्यूट बच्चा टाइगर के साथ ठिठोली करने के मूड में नजर आ रहा है। मासूम इस बाघ को उकसाता है, उसकी बालपन की हरकतें देख अब बाघ भी मूड में आ जाता है। वो ठीक वैसे ही रिएक्ट करता है जैसा बच्चा कर रहा है। वहीं बच्चा अपने दोनों हाथों को दीवारों पर रगड़ता है, इसका बाद तो टाइगर भी उसी अंदाज में रिप्लाई करता है। इसके बाद तो बच्चा एकदम से खुश हो जाताा है। वहीं बाघ के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है।

 



वहीं जू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा पिंजरे के अंदर हाथ डालकर शेर के साथ सेल्फी ले रहा है, वही ये लॉयन उसके हाथ को प्यार से रब कर रहा है। दोनों ही वीडियो को नेटीजन्स ने कूल बताते हुए हिंसक जीव को लेकर लोगों को अलर्ट किया है।
 



 

ये भी पढ़ें- 

पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल

Vande Bharat मैं ही लेकर जाऊंगा! दर्जनों लोको पायलटों में धक्कामुक्की, जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा