
वायरल न्यूज, tiger and child cute banter zoo । जंगल हो या पिंजरा बाघ शिकार करना नहीं छोड़ता। इस हिंसक जीव को कूल अंदाज में देखना विलक्षण मौका होता है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में एक बाघ और बच्चे की जुगलबंदी देख दिल खुश हो जाएगा। आमतौर पर पिंजरे में कैद बाघ बहुत कम रिएक्ट करते हैं, यदि गुस्सा आ जाए तो कांच की दीवारों पर ही हमलावार हो जाता हैं, लेकिन सामने कोई बच्चा उसे चिढा रहा हो तो उनका रिएक्शन कैसा होता है, इसे अब इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वायरल वीडियो से ही समझा जा सकता है।
टाइगर की क्यूट अदाएं देख बन जाएगा दिन
@TheFigen_एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो एक जू का है। जिसमें कांच की दीवार के पीछे बारी- भरकम बाघ विचरते दिख रहा है। वहीं मिरर वॉल के इस तरफ एक क्यूट बच्चा टाइगर के साथ ठिठोली करने के मूड में नजर आ रहा है। मासूम इस बाघ को उकसाता है, उसकी बालपन की हरकतें देख अब बाघ भी मूड में आ जाता है। वो ठीक वैसे ही रिएक्ट करता है जैसा बच्चा कर रहा है। वहीं बच्चा अपने दोनों हाथों को दीवारों पर रगड़ता है, इसका बाद तो टाइगर भी उसी अंदाज में रिप्लाई करता है। इसके बाद तो बच्चा एकदम से खुश हो जाताा है। वहीं बाघ के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है।
वहीं जू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा पिंजरे के अंदर हाथ डालकर शेर के साथ सेल्फी ले रहा है, वही ये लॉयन उसके हाथ को प्यार से रब कर रहा है। दोनों ही वीडियो को नेटीजन्स ने कूल बताते हुए हिंसक जीव को लेकर लोगों को अलर्ट किया है।
ये भी पढ़ें-
पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल
Vande Bharat मैं ही लेकर जाऊंगा! दर्जनों लोको पायलटों में धक्कामुक्की, जानें वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News