वायरल न्यूज, Transgender Dances Welcome Female Ganesha in Mumbai । मुंबई में गणेशोत्सव की धूम देखते ही बनती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल सड़कों पर फीमेल गणेश की मूर्ति देखकर लोग चौंक गए। एक भव्य प्रतिमा को साड़ी पहनाई गई थी, वहीं इसके आगे सैकड़ों की तादाद में ट्रांस जेंडर डांस करते दिख रहे थे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सफेद सलवार-कमीज पहने ट्रांसजेंडरों का एक ग्रुप ढोल की थाप पर पूरे जोश में थिरकता दिख रहा है। इस दौरान जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन इसका कोई असर इन ट्रांसजेंडर पर नहीं हो रहा है।
झूमकर नाचे ट्रांसजेंडर
zombieefamily इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान गणेश को मैरून साड़ी पहने हुए हैं। हाथों में त्रिशूल और फरसा लिए आकर्षक मुद्रा में दिखई दे रहे हैं। तीसरे हाथ से बप्पा अपने भक्तों का आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं बप्पा के साथ चल रहे ट्रांसजेंडर झूमकर नाच रहे हैं। सफेद सलवार कमीज में डांस कर रहे इस ग्रुप को देख लोग ठिठक गए। तेज बारिश के बावजूद इनके जोश में कोई कमी नहीं थी। हालांकि उन्हें जल्द पता चल गया कि ये ट्रांसजेंडर का ग्रुप है। इस क्लिप पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं।
वायरल रील पर एक यूजर ने लिखा, 'बप्पा को कूल एंट्री चाहिए थी इसलिए उन्होंने हवा के साथ बारिश करा दी।' दूसरे ने कहा- "यहां तक कि गणपति भी इस तरह के स्वागत से खुश हैं।" एक अन्य ने कॉमेन्ट किया- "बारिश ने सब कुछ कह दिया।"
ये भी पढ़े-
Vande Bharat मैं ही लेकर जाऊंगा! दर्जनों लोको पायलटों में धक्कामुक्की, जानें वजह