भाभी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए ! पत्नी ने सिखाया ऐसे सबक

Published : Sep 12, 2024, 11:58 AM ISTUpdated : Sep 12, 2024, 12:07 PM IST
bhabhi dance video

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने भाभी के साथ रोमांटिक डांस करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी के आते ही युवक के होश उड़ गए और उसे अपनी हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा।

वायरल न्यूज, Bhabhi Dance Video : सोशल मीडिया पर भाभियों का क्रेज कुछ ज्यादा है। हालांकि रियल लाइफ में भी कई मौकों पर वे लड़कियों पर भारी पड़ जाती है। डांस फ्लोर पर साड़ी में भाभी के साथ डांस करने का ऑफर हो तो फिर इसे कोई कैसे गंवा सकता है। हालांकि कभी-कभी ग्रह उल्टी दिशा में भी चलने लगते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या आपको इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो में भी नजर आएगा, जहां महिला के साथ हॉट डांस मूव्स दिखा रहे शख्स को पत्नी ने भरी महफिल में ही सबक सिखा दिया।

महिला के साथ  पति को डांस करता देख पत्नी का चढ़ा पारा

@bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक युवक पिंक साड़ी पहने एक भाभी के साथ थिरक रहा है। दोनों मस्ती में मगन होकर कुछ बेहद रोमांटिक डांस मूव्स दिखा रहे हैं। इस बीच इस युवक को बिल्कुल भी अंदेशा नहीं है कि उसकी हरकतों को कोई रिकॉर्ड कर रहा है, उसके इस फन को कोई जज कर रहा है। वो महिला के साथ डांस में ही मगन है, इस बीच अचानक उसकी पत्नी सामने आ जाती है, जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं। वो खुद को संभाल पाता उससे पहले ही पत्नी उसे झापड़ रसीद कर देती है।

 

 

युवक से जुड़ी लोगों की हमदर्दी

डांस फ्लोर पर अक्सर अच्छा डांस करने वाले साथ हो जाते हैं। एक कुछ समय का एंजॉयमेंट होता है, लेकिन ध्यान रहे कि कभी - कभी ये बेफिक्री आपको भारी पड़ सकती है। इस वीडियो से ये भी सीख मिलती है कि पत्नी कभी अपने पति को किसी और के साथ रोमांटिक मूड में तो कतई बरदास्त नहीं कर सकती । बहरहाल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों ने युवको बेचारा बताया है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video