साड़ी का फेंटा कस भाभी ने दिखाई देसी ताकत, ये वीडियो कर देगा हैरान

Published : Sep 24, 2024, 05:17 PM ISTUpdated : Sep 24, 2024, 05:27 PM IST
Bhabhi weightlifting Video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेडिशनल लुक में वेट लिफ्टिंग करती दिख रही है। साड़ी पहने हुए इस महिला ने 140 किलो वज़न उठाकर सबको हैरान कर दिया है।

वायरल न्यूज, Bhabhi weightlifting Video : लड़कियां अपने फिगर और फिटनेस को लेकर बेहद पजेसिव हो गई हैं । अब ज्यादातर गर्ल्स के रुटीन में योग और जिम के अंदर वर्क आउट शामिल हो गया है। इस मामले में शादीशुदा महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस अपने वीडियो के जरिए महिलाओं को फिट रहने के लिए अवेयर भी करती रहती हैं। इसका बड़ा असर भी हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर एक भाभी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वो ट्रेडीशनल लुक में वेट लिफ्टिंग करती दिख रही है।

साड़ी पहन भाभी ने उठाया 140 किलो वजन

varshana_rana के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Who says u cant lift while wearing traditionals 🇮🇳🇮🇳 । वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रीन साड़ी पहने महिला वेट लिफ्टिंग के लिए तैयार है। देखने में इसका वजन 60 से 65 केजी दिख रहा है। लेकिन वेट लिफ्टिंग की रॉड में लगी प्लेट का वजन देखकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल इस फीमेल बॉडी बिल्डर ने 140 केजी की प्लेट लगाई हुई थीं। अब बारी थी लिफ्टिंग की, हालांकि ये काफी मुश्किल था, खासकर जब वो साड़ी पहने हो,लेकिन भाभी फेंटा कसकर बिना किसी परेशानी के 140 किलो वजन को उठाकर नीचे रख देती हैं।

 

 

नेटीजन्स ने माना  महिला बॉडी बिल्डर की ताकत का लोहा

varshana_rana के अकाउंट पर शेयर की गई ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने कहा- ये तो अब प्रूफ हो गया है कि ट्रेडीशनल कपड़ों में वेट लिफ्टिंग की जा सकती है। की सारे यूजर ने इस बॉडी बिल्डर महिला की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने कहा- 140 किलो वजन उठाना इतना आसान नहीं है। कुछ लोगों ने विट को 120 केजी बताया है। वहीं कुछ लोगों ने रिप्लाई करते हुए प्लेट को 120 किलो वहीं रॉड का वजन 20 किलो बताया है।

ये भी पढ़ें- 

पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने उठाई कैंची,अचानक उठ खड़ी लाश, OT में मची भगदड़

 

PREV

Recommended Stories

भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक
'मैं रेलवे कर्मचारी हूं, जो चाहे कर लो' ट्रेन में इस भाई ने तो गजब कर डाला-WATCH