समुद्र किनारे पार्टी में मस्त थे लोग, सोचा नहीं होगा कि कुछ ही सेकंड में ऐसा भी हो सकता है

Published : Feb 23, 2023, 02:16 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 03:19 PM IST
big waves hits at beach

सार

इस वीडियो को @mistah_mean नाम के अकाउंट से टिकटॉक पर शेयर किया गया था, जिसे @Shockingvide0 नाम के पेज ने ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो को 3 लाख 24 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल डेस्क. अक्सर लोग समुद्र किनारे चेतावनी के बावजूद मस्ती करते रहते हैं और दुर्घटनाएं घट जाती हैं। ट्विटर पर एक बीच का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें चेतावनी को नजरअंदाज करने का अंजाम पार्टी कर रहे एक ग्रुप को भुगतना पड़ता है। ये ग्रुप समुद्र से कुछ ही दूरी पर पार्टी करता नजर आता है। यहां बड़ों के साथ छोटे बच्चे भी होते हैं। तभी एक बड़ी लहर आती है और सबकुछ तितर-बितर हो जाता है।

फिर आती है दूसरी लहर

इस वीडियो को @mistah_mean नाम के अकाउंट से टिकटॉक पर शेयर किया गया था, जिसे @Shockingvide0 नाम के पेज ने ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो को  3 लाख 24 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में नजर आता है कि पहली लहर टकराने के बाद लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और वहीं डटे रहते हैं, तभी दूसरी बड़ी लहर सबको बुरी तरह से पीछे धकेलती हुई ले जाती है। ये लहर इतनी ताकतवर होती है कि पूरा ग्रुप और वहां मौजूद पूरा सामान एक झटके में पीछे की ओर चला जाता है। वहीं कुछ लोग एक दूसरे को बहने से बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं।

समुद्र की लहरों को हल्के में न लें

वायरल वीडियो किस बीच का है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने कहा कि शायद इन लोगों को हाई टाइड की टाइमिंग का पता नहीं होगा या इन लोगों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया होगा। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों की मूर्खता की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है, समुद्र को कभी हल्के में न लें’। देखें वीडियो…

 

यह भी पढ़ें : Time Traveller का दावा : 'सन् 2858 से आया हूं, आने वाली इन पांच तारीखों को घटेंगी ये बड़ी घटनाएं'

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...